Skin allergy के ऐसे देसी इलाज जो करेंगे जड़ से खत्म। आइये जाने

skin allergy
Such home remedies for skin allergy that will eliminate it from the root. let's go

Skin allergy के ऐसे देसी इलाज जो करेंगे जड़ से खत्म।

आज के समय मे skin allergy बहुत आम होने लगी है

हर तरह के उपाय करने के बाद भी इस समस्या को जड़ से ख़त्म नही कर पा रहे है

तो आप बिल्कुल सही जगह पर आए है क्योंकि हम आपको skin allergy के ऐसे देसी इलाज बताएंगे जो आपकी परेशानी को जड़ से करेगी खत्म।

हालांकि skin allergy अक्सर प्रदूषण, (allergy test) धूल- मिट्टी, मेडिसीन का रियेक्सन, कॉस्मेटिक आदि से पिंपल,

रैशेस, खुजली, लालीपन जैसे समस्या होने लगती है जो कि skin को धीरे धीरे damage करने लगती है।

इसलिए त्वचा (फेस एलर्जी ट्रीटमेंट इन हिंदी) (skin allergy treatment) से समन्धित समस्या को अनदेखा नही करना चहिए

क्योंकि ऐसा करने से कितने रोग हमारे शरीर में पनपने लगते है जो आगे जाके हमें केवल कष्ट ही पहुंचाता है।

इस कारण skin allergy की समस्या को अब देसी इलाज के जरिये इस जड़ को खत्म कर देते है।

Indian home remedy for skin allergy

skin allergy in desi ilaaz

आइये जाने skin allergy के देसी इलाज

1) टी- ट्री ऑइल -(skin allergy types)

यह एक बेहतरीन ऑइल है जो कि मुहाँसे, पिम्पल, खुजली, skin में रेडनेस की समस्या को छुटकारा दिलाता है

यह Skin के लिए काफी मददगार साबित हुआ है।

इसको शहद और दही में टी- ट्री की 2 से 4 बूंदे डाले और इसका पेस्ट चेहरे पर लगायें।

10 से 15 मिनट तक फेस पर लगाने के बाद ठंडे पानी से धो लें।

इससे आपको आपकी Skin में बहुत फायदा देखने को मिलेगा।

2) नारियल तेल –

इस तेल को लगाने से स्किन की त्वचा को सुरक्षित रखता है इसमें काफी मात्रा में मॉश्चराइजर के गुण पाए जाते है।

इसे खुजली की जगह में लगाने से जल्द राहत मिलती है।

इसको एक कटोरी में थोड़ा सा नारियल तेल लेकर 5 मिनिट तक गर्म करें और

उस जगह पर लगाये जहां एलर्जी है ऐसा करने से स्किन एलर्जी से छुटकारा मिलेगा।

3) दलिया –

इसमें काफी विटामिन होते है जो त्वचा को बहुत हेल्थी रखते है और एलर्जी को कम करने में सहायक होते है।

इसे एक कप गुनगुने पानी में  दलिया को ग्राइंड करके मिला लें फिर

जहाँ एलर्जी वहां लगा लें  30 मिनट तक और फिर अच्छी तरह से धो लें

4) एलोवेरा –

यह एक जड़ी बूटी की तरह काम करता है इसमें एंटी बैक्टीरियल होते है

इसे लोग जूस के तौर पर इसका उपयोग करते है।

इससे आपकी skin allergy types with pictures एलर्जी ठीक होगी ही साथ ही आपकी त्वचा भी दमकने लगेगी।

इसको हफ्ते में 2 या 3 बार ताजा एलोवेरा लगाए यदि एलोवरा का पौधा नही है

तो आप एलोवेरा (What is the fastest way to cure skin allergy) का जेल भी उपयोग कर सकते है।

और इसे कम से कम 30 से 40 मिनिट तक के लिए एलोवेरा कक जूस लगाएं ।

5) नींबू –

इसका उपयोग स्किन एलर्जी में ही करें यह सबसे अच्छा ऑप्शन है

क्योंकि नीबू में एंटीसेप्टिक और एंटी बैक्टीरियल का गुण पाया जाता है

जो skin allergy को ठीक करने में मदद करता है और साथ ही इसे जड़ से ख़त्म भी करता है।

जहां आपको एलर्जी है वहां नीबू का रस लगा कर 10 मिनट तक छोड़ दें और फिर अच्छी तरह धो लें ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here