
एआर रहमान के नाम से पहचान बनाने वाले “दिलीप कुमार” आखिर कैसे बन गए दुनिया के मसहूर सिंगर और कम्पोज़र
दुनिया भर में अपने आवाज को लेकर एक पहचान बनाने वाले A R Rahman आज 56 वर्ष के हो गए हैं। 9 वर्ष की उम्र में अपने पिता को खोने के बाद अपने मां (करीना बेगम) के साथ रह रहे एआर रहमान अपनी मधूर आवाज से गानों पर छाप छोड़ने को लेकर दुनिया भर में जाने जाते हैं।एआर रहमान पिता के गुजरने के बाद आर्थिक जिम्मेदारी भी उठाने लगे थे।आज रहमान 2 आस्कर अवार्ड साथ 2 ग्रैमी और दर्जनों अवार्ड से सम्मानित भी हो चुके हैं।
पिता ने सिखाया पियानो बजाना
ए आर रहमान मूल रूप से तमिलनाडु में जन्मे थे और उनके पिता आरके शेखर एक फिल्म कंपोजर थे। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ए आर रहमान जब 4 वर्ष के थे तो उनके पिता ने उनको पियानो बजाना सिखाया था लेकिन ए आर रहमान जब 9 वर्ष के हुए उनके पिता की मृत्यु हो गई। पिता के जाने के बाद परिवार की आर्थिक स्थिति काफी खराब हो गई जिसके कारण उनकी मां उनके पिता की म्यूजिक इंस्ट्रूमेंट्स किराए पर दे दी थी। ए आर रहमान को म्यूजिक इंस्ट्रूमेंट चलाना आता था इसलिए उन्हें भी साथ जाना पड़ता था। पहली बार जब उन्होंने म्यूजिक इंस्ट्रूमेंट को ऑपरेट किया था तो कमाई के रूप में उन्हें 50 रुपए मिले।

दुनिया के सबसे महंगे म्यूजिक कंपोजर हैं एआर रहमान
ए आर रहमान की फिल्म में म्यूजिक देने के लिए 8 से 10 करोड़ रुपए चार्ज करते हैं। और किसी भी तरह के लाइव कंसल्ट में गाने के लिए वह प्रति घंटे 3 से 5 करोड रुपए चार्ज करते हैं। आज ए आर रहमान के पास दुनिया के बड़े-बड़े शहरों में तमाम तरह के आलीशान बंगले हैं जिससे वह अपनी लग्जरी लाइफ के लिए जाने जाते हैं। सेलिब्रिटी नेट वर्थ के अनुसार ए आर रहमान की कुल संपत्ति 280 मिलियन डॉलर यानी 2100 करोड़ रुपए है।
कौन है एआर रहमान की सबसे करीबी “सायरा बानो”
ए आर रहमान की पत्नी को लेकर तमाम तरह की बातें सुर्खियों में रहती हैं। कई बार मीडिया में उनको सायरा नाम कि महिला के साथ जोड़कर देखा जाता है। सायरा टाइमलाइन से काफी दूर रहती हैं जिसको लेकर लोगों ने बहुत कम जानते हैं।सायरा का पूरा नाम सायरा बानो है। एआर रहमान और सायरा बानो की शादी 1995 में हुई थी सायरा जो मूल रूप से गुजरात की है और अपर मिडिल क्लास से आती हैं।