
बॉलीवुड सितारों का स्टारडम और उनकी ऐशों आराम वाली ज़िन्दगी को उनके फैंस फ़ॉलो करने की चाह रखते हुए
उनकी लाइफ स्टाइल को फॉलो करते है. देखा जाए है तो, हमारे बॉलीवुड के दिग्गज सितारें ज्यादातर alcohol brands का एडवर्टिजमेंट करते है
यही सब देख कर उनके फैंस के मन मे अक्सर यही सवाल उठता है कि यदि यह लोग कर सकते है
तो में क्यों नहीं बस यही एक मुख्यकारण है कि आज हमारी भारतीय संस्कृति में एक दाग लगने लगा है
जो हमारे आने वाले कल को खराब कर सकता है। वैसे तो बॉलीवुड सितारों को देख कर कई जनता और
फैन्स उनके फैशन से लेकर एल्कोहल के brand तक को फॉलो करते है (trade promotion)
इन्हीं वजह से जाने अनजाने में अपने फैन्स को एक गलत राह की ओर ले जाने के लिए प्रेरित भी कर रहे है
जो हमारे समाज को एक गलत संदेश पहुंच रहा है
वही दूसरी ओर फुटबॉल के शानदार खिलाड़ी क्रिसटीआनो रोनाल्डो (ronaldo cristiano)ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में सबसे बेहतरीन संदेश पहुंचाया है,
जिसमें उनकी मेस पर कोल्डड्रिंक की दो बोतलें थी और वहीं पानी की एक बोतल भी मौजूद थी,
लेकिन उन्हें पानी की बोतल को रखना उचित समझा और कोल्डड्रिंक की (product promotion) बोतलें को साइड कर दिया।
यही संदेश उन्हें बड़ी सरलता से अपने परिवार के साथ अपने फैन्स को भी दिया
और वहीं एक तरफ हमारे हिंदी बॉलीवुड के कुछ कलाकार इस तरह का संदेश दे रहे है
जो हमारे स्वास्थ्य के लिए और समाज के लिए हानिकारक हो सकता है।
तो आइए जाने ऐसे दिग्गज कलाकार जो एल्कोहल ब्रांड को कर रहे प्रमोट।
1) Shahrukh khan –

बॉलीवुड के किंग (byju’s app) यानी शाहरुख खान की बात करें तो इन्होंने कई सालों की मेहनत से हिंदी फिल्म जगत में अपनी छाप छोड़ दी है
इनकी फैन्स फॉलोइंग के भी बहुत चर्चे होते है । हालांकि सुपरस्टार शाहरुख खान उनकी लाइफ स्टाइल को फॉलो करते है.
देखा जाए है तो, हमारे बॉलीवुड के दिग्गज सितारें ज्यादातर alcohol brands का एडवर्टिजमेंट करते है का प्रमोट करते है
जिसका नाम है, royal stage जो कि इलिगल एडवरटाइजिंग है ।
2) Saif ali khan –

बॉलीवुड के नवाब सैफ अली खान जिन्होंने अपनी कलाकारी से नाम कमाया है कई मूवीज में बेहतरीन प्रदर्शन भी दिया है।
उन्हें भी एक एडवरटाइजिंग में शाहरूख खान के साथ royal stage alcohol brands को प्रमोट किया हुआ है जिसमे स्लोगन दिया हुआ है
“They say ,He never played saif ” यह संदेश पहुंचाकर अपने फैन्स को गलत मैसेज दिया जा रहा है।
3) Sanjay datt –

मुन्ना भाई उर्फ संजय दत्त जो कि कलाकारी की बात हो या नशीली पदार्थों का सेवन करने की हमारे
बॉलीवुड के लाजवाब कलाकार संजय दत्त भाई के कई सालों तक चर्चे रहें।
यह भी एल्कोहल ब्रांड को (youtube video promotion) प्रमोट करते हुए कई दफा नजर आए है
जिस ब्रांड का नाम “All seasons whisky” जिस ads में दर्शाया गया है ।
4) Arjun kapoor –

एक ओर बॉलीवुड सितारें अर्जुन कपूर का फेमस चेहरा इश्कजादे मूवी के बाद पूरी बॉलीवुड इंडस्ट्री में अपनी कलाकारी को एक पहचान दे दी थी।
आज इनके भी पूरे विश्व में फैंस होने लगे है ।
इन सभी के बाबजूद अर्जुन कपूर (arjun kapoor) ने एल्कोहल ब्रांड का प्रमोशन किया
जिसका नाम royal stage इसमें यह जुड़वा अर्जुन कपूर का जिक्र किया गया।