आज के समय मे बिटकॉइन कौन नहीं खरीदना चाहता है वो समय कुछ और
जब कोई bitcoin पर इन्वेस्ट नहीं करना चाहता था लेकिन अब इसे हर कोई खरीदने की चाह रखता है।
लेकिन सवाल यह है कि (What is a Bitcoin and how does it work) bitcoin को कैसे खरीद सकते है ।

हालांकि Bitcoin की लोगों को आज भी पूरी तरह से जानकारी नहीं रहती है
कि क्या है बिटकॉइन और कैसे खरीदा जा सकता है। असल मे bitcoin एक virtual currency and captor currency है
यह बिल्कुल डॉलर या Rupees की तरह रहती है वैसे ही Bitcoin एक digital currency है
इसकी खास बात यह है कि इस currency को ना कभी देखा जा सकता है
और ना ही इसे छुआ जा सकता है लेकिन इस currency को online wallet में safely store कर सकते है।
यहाँ तक कि ज़रूरत पड़ने पर आप इसका उपयोग आसानी से कर सकते है
यह सभी currency की तरह होता है जैसे कि rupees , dollar, Pound, आदि
अन्य currency की तरह रहता है लेकिन फर्क इतना है कि इस currency को ना आप छू सकते है
और ना ही देख सकते है। अगर बात करे इस करेंसी की शुरुआत कहाँ से हुई है
तो आइए जानते है कि किसने इसका अविष्कार किया है
Bitcoin का अविष्कार कब हुआ –
इसका अविष्कार satoshi Nakamoto ने 3 जनवरी 2009 को किया था।
लेकिन 2008 में इसकी घोषणा हुई थी जो 2009 में open सोर्से सॉफ्टवेयर के रूप में जारी किया गया था।
फिलहाल इसे खरीदने की होड़ लग गई है। आज के समय मे bitcoin खरीदने की कोशिश में लगा है
जो कि कम कीमत पर बिटकॉइन को खरीद कर सबसे ज्यादा कीमत में बेचना चाहता है
कुछ लोगों ने इसको अपना कारोबार भी बना दिया है।
2019 to 2025 Bitcoin price

year 2019 बिटकॉइन – 4,39,963 Indian Rupees
2020 बिटकॉइन – 17,60,533 Indian Rupee
2021 बिटकॉइन – 29, 32, 300 Indian Rupee
2022 बिटकॉइन – 1, 83,26,875 Indian Rupee
2023 बिटकॉइन – 1,48314.63 Indian Rupee
2024 बिटकॉइन – 2, 71,26,439 Indian Rupee
2025 बिटकॉइन – 3,66,57,350 indian ruppes इससे भी ज्यादा हो सकती है
बिटकॉइन की कीमत का पता कैसे लगाए।
जब भी आपको बिटकॉइन को कीमत का पता लगाना है या पिछले साल से लेकर 2025 तक लगाना है
तो आप गूगल में जाके 1 bitcoin price in India डाल कर आप आसानी से पता लगा सकते है
जहां आपको दूसरे देश की कीमत का अन्दाजा आराम से लग सकता है।
क्या भारत में bitcoin खरीदना कानूनी है
अगर आप जानना चाहते है तो जवाब है हाँ आप (Is Bitcoin legal in India 2021) बिटकॉइन करेंसी को खरीद और बेच सकते है
जिंसमे की सरकार ने (Is it safe to invest in Bitcoin in India) इसके कुछ नियम भी बनाए है।
उन नियमों को फॉलो करके आप इसका आसानी से लाभ उठा सकते है
वहीं भारत सरकार ने संसद में इस करेंसी के लिए rules and regulations बनाये है
वहीं यह विधेयक भारत में करेंसी के इस्तेमाल को क़ानूनी रूप से नियंत्रित करेगा.
बिटकॉइन करेंसी पर भारत के हर क़दम पर दुनिया की नज़र है
Bitcoin को खरीदने के लिए डॉक्यूमेंटस
यदि आप इंडिया में bitcoin खरीदने के इच्छुक है तो आपको जरूरी डॉक्यूमेंट आपके पास होना चाहिए
तभी आप बिटकॉइन को खरीदने और बेचने की उपलब्धि मिल सकती है। तो आइए जाने वो कौन से डॉक्यूमेंट है –
– वोटर आईडी कॉर्ड
– आधार कार्ड
– पेन कार्ड
– फ़ोन नंबर
– बैंक एकाउंट की पूरी जानकारी।
– ई मेल आईडी
– यह सभी valid डॉक्यूमेंट होना बहुत आवश्यक है इसके लिए आपको हर चीज़ की जानकारी होना ज़रूरी है।
bitcoin कैसे खरीदें इंडिया में
ऐसी वेबसाइट देखे जो भरोसेमंद हो जहां आप currency को खरीद (Can we buy Bitcoin in India) और बेच सकते है
यह एक तरह से आप सोने के जैसे ही खरीद सकते है वो भी इंडियन currency में। तो आइए जाने वो खास वेबसाइट
1) Unicoin –

यह एक ऐसी website है जिसका उपयोग कोई भी आसानी से कर सकता ।
यहां आप बहुत आसानी से bitcoin खरीद और बेच सकते है। इस वजह से यह बहुत लोकप्रिय वेबसाइट है
अगर बात करें इसकी फीचर्स की तो इसमें जीरो % फीस है जहां ग्राहकों को कोई शुल्क नही देनक पड़ता है।
साथ यहाँ आप बड़ी आसानी से 0% volatility risk के साथ बिटकॉइन की कीमत में कुछ उतार चढ़ाव आता है
तो आप बिटकॉइन रख कर तुरंत बेच सकते है।
No Charge backs – अगर आप Unicoin का इस्तमाल कर रहे हों तो आपको कोई charge back नहीं देनी पड़ती है.
2. Coinbox

यह साइट एक तरह से क्लाउड बेस्ड मोबाइल और एक्सचेंज एप्प की तरह है
जिसका मुख्य कारण सुरक्षित, गति, और पूरी तरह से सुविधा देना है
जहां पर कम से कम 750000 के लगभग लोगों ने इसका उपयोग किया है जो एक्टिव है।
इसमें कई फीचर है जैसे कि price बहुत कम है ,इसकी करेंसी को अपने वॉलेट पर रख आप उससे passive इनकम कर सकते हैं.
जिसे की स्टाकिंग कहते हैं। यहां आसानी से एक्सचेंज ट्रेंडिंग फ़ीस ना के बराबर है।
स्टैकिंग वर्तमान में 6.12% APY के साथ ALGO क्रिप्टोकरेंसी के लिए भी मिलता है।
3) Wazirx

इस वेबसाइट को अब तक सभी लोगों ने पसंद किया है जिस वजह से ज़्यादा से ज्यादा लोग इस्तमाल कर चुके है
और अभी तक कर रहे है। यहां बड़ी आसानी से currency को बेचा और खरीदा जा सकता है।
वहीं इसकी UI काफ़ी शानदार और सहज है इस्तमाल करने के लिए। Wazirx.com website में हर साल new फीचर्स देखने को मिलते है।
यह service 24×7 प्रदान करती है यह पूरे भारत मे सबसे फ़ास्ट transaction exchange करता है –