घर बैठे क्या आप भी चेंज करना चाहते है ‘आधार कार्ड’ में फोटो,नाम और पता, अपनाएं यह इजी स्टेप्स

How to change photo, name and address in 'Aadhaar card'
Aadhar card has its own official website uidai.gov.in. By visiting it, correction you want to make in your Aadhar card will be done here.
Breaking news

हमारे आइडेंटिटी के लिए आधार कार्ड (aadhar card) आजकल बहुत इम्पोर्टेन्ट हो गया हैं।

कोई भी लीगल डाक्यूमेंट्स के लिए अपनी आइडेंटिटी हम अपने आधार कार्ड से प्रोव करते हैं।

आधार कार्ड (aadhar card) के बिना कोई भी लीगल डॉक्यूमेंट से जुड़े काम आजकल कत्तई नहीं होते हैं।

लेकिन कई बार ऐसा भी होता है जहां हमें अपने आधार कार्ड में कुछ चैंजेस करवाने पद जाते हैं।

जिसके लिए आधार कार्ड सेण्टर के कई चक्कर भी काटने पड़ते हैं।

आधार कार्ड सेंटर जाकर अपने कार्ड पर बदलाव करने में काफी समय भी लग जाता हैं।

लेकिन अब आप इसके लिए बिलकुल भी परेशान मत होइए।

आज इस आर्टिकल में हम आपके लिए लेकर आये कुछ ऐसे इजी स्टेप्स जिसे फॉलो कर

आप आसानी से घर बैठे अपने आधार कार्ड में बदलाव कर सकते हैं।

How to change photo, name and address in 'Aadhaar card'
How to change photo, name and address in ‘Aadhaar card’

आपको बता दे कि आधार कार्ड की अपनी एक ऑफिसियल वेबसाइट हैं uidai.gov.in .

इस वेबसाइट पर जाकर आप अपने aadhar card में जो करेक्शन करना चाहते है वह यहाँ हो जायेगा।

मगर इसके लिए आपको दो बार ही चांस मिलेगा और आपको इसके कुछ टर्म्स एंड कंडीशंस मानने पड़ेंगे। 

जाने आधार कार्ड में कितनी बार करेक्शन किया सकता है?

1. नाम (Name): आधार कार्ड आप अपना नाम सिर्फ दो बार चेंज कर सकते हैं। 

2. जम्न तिथि (Date of Birth ): आप अपने आधार कार्ड में अपना जन्म तारिक सिर्फ एक बार करेक्शन कर सकते हैं। 

3. लिंग (Gender): आधार कार्ड में आप अपना जेंडर केवल एक ही बार बदलाव कर कर सकते हैं। 

जाने आधार कार्ड में किन बदलावों के लिए कोई सीमा तय नहीं है

1. पता (Address) : आप अपने आधार कार्ड में अपने घर का एड्रेस यानी की पता कितनी भी बार चेंज कर सकते हैं।

इसकी बदलाव की कोई सीमा नहीं हैं। 

2. फोटो (Photo): आधार कार्ड में आप अपना फोटो कितनी भी बार चेंज कर सकते हैं।

3. मोबाइल नंबर (Mobile No.): आप अपने आधार कार्ड में अपना फ़ोन नंबर भी अनगिनत बार चेंज कर सकते हैं। 

इसकी कोई सीमा नहीं हैं।
 
जानें घर बैठे आप अपने आधार कार्ड में कैसे बदलाव कर सकते हैं ?

आधार कार्ड में कुछ बदलाव करने के लिए आपको पहले आधार कार्ड के

ऑफिसियल वेबसाइट https://uidai.gov.in/ पर जाना होगा।

फिर इसके बाद आप अपडेट योर आधार सेक्शन पर क्लिक करें।

इसके साथ ही आप अपडेट Demographics Data Online के ऑप्शन पर क्लिक करें।

इसपर क्लिक करने से आप दूसरे पेज पर शिफ्ट हो जाएंगे।

इस पेज पर आपको अपना आधार नंबर दर्ज करना होगा।

इसके बाद आपको ओटीपी के ऑपशन पर क्लिक करना होगा। 

जिससे आपका रजिस्टर्ड फ़ोन नंबर पर ओटीपी आएगा।

ओटीपी से लॉगइन करते ही आपको Demographics Data अपडेट का ऑप्शन सेलेक्ट करना होगा।

फिर इस पर आप अपना सभी डाक्यूमेंट्स अपलोड कर पेमेंट भी कर दे।

इसके बाद आपका आधार अपडेट हो जाएगा।