आज के समय मे सबसे ज्यादा कमाई real estate agent की होती है
जिस कारण हर कोई एजेंट बनने की कोशिशें भी करता है। यह एक ऐसा business है
जिसे real estate के एजेंट अपने इस व्यवसाय को बहुत (How do real estate agents make money) अच्छा करने
से साथ हर महीने में अच्छे से कमाई हो सकती है।
और यहां तक कि सरकार भी उनका इस काम मे सहयोग करती है ।
यदि आप भी real estate agent के माध्यम से अपना
Can you make good money as a real estate agent
business अच्छा बनाने के साथ कमाई अच्छी रखना चाहते है
तो आप बेशक इसमें अपना रास्ता चुन सकते है क्योंकि हम अब
What are the job responsibilities of a real estate agent
आपको बताएंगे कि agent real estate में money कैसे बनाते है।
तो आइए जाने

1) रियल स्टेट में सबसे पहले line of business रहता है उसमे घर बिकता है या खरीदते है
तो उसमें एजेंट commission लेते है या तो builder बेचता है या
फिर जो छोटे smaller owner जो रिसेलर है वो भी बेचते है
या फिर buyer के द्वारा commission लेते है
2) एजेंट को builder से सबसे ज्यादा पैसे मिलते है यदि हम उदाहरण देकर
बताए तो यदि 1 करोड़ रुपए का घर है तो एजेंट कम से कम 5 लाख रुपये का commission ले सकते है।
builder के हिसाब से भी मार्केट में जो price चल रहा है (Do real estate agents make too much money)
उसके हिसाब से भी या एजेंट के अनुसार भी negotiate कर सकता है ।
3) जो small owner है वो आधे से 1 % ही एजेंट्स को घर बेचने के लिय commission देते है
और इसी तरह buyer भी आधे से 1% ही देते है real estate agent को अगर कोई घर दिखाया हुआ पसंद आता है
तो आपको इसके द्वारा भी commission मिल जाता है।
4) rentals के ऊपर भी commision मिल सकता है
लेकिन यह system सबसे ज्यादा बड़े शहरों में चलता है। इसमें इनको rent में रहने वालों से और जिसने rent दिया है
उससे भी कमाई हो जाती है। depend करता है
कि कभी कभी दोनो side से लेते है या किसी वक साइड से ही लेते है।
5) rent agreement बनवाना हो या sale लीड बनवानी हो और
आपको जो भो डॉक्यूमेंट लगते है घर खरीदने और बेचने में तो ऐसे experience agent जिनको
सारे डॉक्यूमेंट बनवाने में एक्सपर्ट होते है साथ ही इनके पास वकील होता है
जिनके द्वारा भी काम करवाते है उनसे भी commission कमा लेते है ।
What is usual real estate commission
6) agent आपको loan दिलाने में भी मदद कर सकता है
कि इससे loan दिलाने में बैंक इनको .25% से 1% तक का commission देती है
क्योंकि जिस बैंक के द्वारा loan दिलवाया है उस वजह से बैंक भी commission देती है।
रियल एस्टेट एजेंट की डिमांड
जिस कारण मार्केट में एजेंट की भी मांग ज्यादा बढ़ रही है। आज कल लोग घर खरीदने और
बेचने के लिए रियल estate agent के लिए सबसे डिमाण्ड है यदि आप सर्टिफाइड एजेंट है
तो आपकी मार्केट में ज्यादा तलाश होगी।
Real estate agent की सालाना कमाई –
यदि बात करें आने भारत मे average रियल एस्टेट एजेंट का सकल कमाई 5,09,419 है
इसके अलावा 76,107 बोनस भी कमा लेते है। फिर अनुभव के हिसाब से इसकी कमाई depend करती है
जैसे कि 3 साल का अनुभव में 3,01,543 लगभग कमाई
और 8 साल का अनुभव 6, 51,483 के आसपास कमाई होती हैं
Real estate brokers के कैसे करें सम्पर्क-
How do I get real estate contacts
आज की टेक्नोलॉजी के जमाने मे रियल एस्टेट एजेंट को ढूंढना बहुत ही आसान है
जहां आप इंटरनेट के माध्य्म से अपना बेस्ट agent सर्च के सकते है।
तो आइए जाने कि कौनसी वेबसाइट के द्वारा करें अपने बेस्ट agnet की तलाश।
1) indiamart-
इस वेबसाइट के द्वारा india के सभी देशों में आराम से broker की खोज के साथ
आप अपने पसन्द के agent को चूस भी कर सकते है जिंसमे आपको प्रोपर्टी के
हिसाब से भी देख कर डॉक्यूमेंट से लेकर सभी जरूरत की चीजें ठीक कर सकते है। आपको broker के नम्बर भी मिल जाएंगे।
www.indiamart.com
2) 99acres
इस site के द्वारा भी आप rent के बारे में जान सकते है यह 99acres सबसे ज्यादा
बड़े शहरों में rent के लिए काफा फेमस है। जहां आपको ब्रोकर rent के लिए घर खरीदना या बेचने में मदद कर सकेगा।
यहां आपको agent के साथ contact detail मिल जाएंगी।
www.99acres.com
3) Magicbricks-
यह साइट जो कि काफी जानीमानी site है जहां आपको भोपाल में best agent मिल सकते है।
साथ ही आपको प्रोपर्टी से रिलेटेड बात करनी है
तो आप यहां भी agent को direct बात कर सकते हो।
www.magicbricks.com