
These Bollywood stars will come together with their love life in the year 2022
Mouni Roy with boyfriend sooraj nambiar ,vipul roy girlfriend,karishma tanna husband,millind gaba wife,
Mansi srivastava husband name,Devoleena bhattacharjee husband name
हर साल शादियों का सीजन तो जरूर ही आता हैं।
इस दौरान हमेशा आम इंसान के साथ बॉलीवुड सेलेब्स भी शादियां करते हैं।
वैसे इस साल भी कई बॉलीवुड और टीवी सितारों ने अपने पार्टनर से शादी रचाई।
इस साल भी बॉलीवुड की कई हस्तियों ने साथ फेरे लिए।
इस लिस्ट में बॉलीवुड अदाकारा अंकिता लोखंडे, कैटरीना कैफ और श्रद्धा आर्या जैसे अभिनेत्रियों के नाम शामिल है।
वही आपको बता दे कि इस साल की तरह ही साल 2022 में भी बॉलीवुड सितारें अपने पार्टनर के साथ शादी करेंगे।
वही अगले साल 2022 में भी अब कौनसे एक्टर्स शादी के पवित्र बंधन में बंधेंगे यह आपको इस आर्टिकल में जाने मिलेगा।

मौनी रॉय
टीवी अदाकारा नागिन फेम मौनी रॉय वैसे किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं।
एक्ट्रेस मौनी रॉय ने अपने अदाकारी और अपने हुस्न से हर किसी का दिल जीता है।
वह लाखो-करोडो दिलों परराज करती हैं।
वही ऐसे में आपको बता दे कि मौनी रॉय 27 जनवरी को दुबई बेसड बिजनेसमैन और बॉयफ्रेंड सूरज नांबियार के साथ शादी करनेवाली हैं।
इनकी शादी को लेकर फैंस काफी एक्ससाइटेड हैं।
वही आपको बता दू कि इन दिनों एक्ट्रेस मौनी रॉय की एक तस्वीर वायरल हो रही जिसमें कहा जा रहा है
कि मौनी रॉय ने सूरज के साथ कोर्ट मैरिज कर लिया हैं | जिससे फैंस काफी एक्ससाइटेड नजर आ रहे हैं।

विपुल राय
सब टीवी का मशहूर शो एकआईआर में नजर आ चुके एक्टर विपुल रॉय भी जल्द ही अगले साल शादी करनेवाले हैं।
वह अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड (vipul roy girlfriend ) के साथ शादी करेंगे।
आपको बता दे कि अगले साल 13 फरवरी को एक्टर विपुल रॉय अपनी गर्लफ्रेंड के साथ साथ फेरे लेते नजर आएंगे।

करिश्मा तन्ना
नागिन फेम करिश्मा तन्ना वैसे उन अदाकाराओं में से एक है जिनकी काफी तगड़ी फैन फॉलोविंग हैं।
उनसे ऑडियंस बेशुमार प्यार करते हैं। आए दिन उनकी फोटो वीडियोस वायरल होते रहते हैं।
आपको बता दे कि टीवी एक्ट्रेस करिश्मा तन्ना (karishma tanna husband) भी अगले साल फरवरी में शादी करने जा रही हैं।

मिलिंद गाबा
बिग बॉस ओटीटी में नज़र आ चुके और पंजाब के मशहूर सिंगर मिलिंद गाबा की काफी स्ट्रांग फैन फॉलोविंग हैं।
वह लम्बे समय से अपनी (Millind gaba wife )गर्लफ्रेंड प्रिया बेनीवाल को डेट कर रहे हैं।
ऐसे में मिलिंद गाबा और प्रिया बेनीवाल साल 2022 में जनवरी में एक दूसरे से शादी करेंगे।

मानसी श्रीवास्तव
टीवी एक्ट्रेस श्रद्धा आर्य के बाद अब एक्ट्रेस मानसी श्रीवास्तव भी शादी करनेवाली।
एक्ट्रेस मानसी श्रीवास्तव अपने बॉयफ्रेंड(mansi srivastava husband name) कपिल तेजवानी से 22 जनवरी से शादी करेंगी।

देवोलीना भट्टाचार्जी
गोपी बहु के किरदार से फेमस एक्ट्रेस देवोलीना भट्टाचार्जी भी अगले साल शादी के बंधन में बंध जाएंगी।
हालांकि उनकी शादी की तारीख सामने नहीं आई है।
मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो वह अपने बॉयफ्रेंड (devoleena bhattacharjee husband name) के साथ शादी करेंगी।