International News – हालही में अमेरिकी जासूसी एजेंसियो ने खुलासा किया है कि उत्तर कोरिया के प्रति कुछ ऐसे संकेत मिले हैं जो दर्शा रहें हैं कि उत्तर कोरिया एक फैक्ट्री में नई मिसाइलें तैयार करने में जुटी हुई है |
जिसमें प्योंगयांग की अमेरिका तक पहुंचने वाली पहली अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल (आईसीबीएम) तैयार की गई थी | इसके तहत समाचार पत्र द वाशिंगटन पोस्ट को बताया गया है कि नए प्राप्त हुए सबूतों के मद्देनजर 20 जुलाई और 22 जुलाई के बीच ली गई उपग्रह तस्वीरें बयां कर रहीं हैं कि प्योंगयांग के बाहरी इलाके सानुमडोंग में एक शोध केंद्र में एक या शायद दो तरल-ईंधन वाले आईसीबीएम पर काम चल रहा है |
सानुमडोंग फैक्ट्री में उत्तर कोरिया की दो आईसीबीएम मिसाइलें तैयार हुई हैं |
जिसमे शक्तिशाली हवासोंग-15 शामिल है, जिसकी मारक क्षमता अमेरिका के पूर्वी तट तक है | इसके तहत नेशनल जियोस्पाटियल-इंटेलिजेंस एजेंसी ने कुछ तस्वीरें एकत्रित की है | जिसमे सबूतों के मद्देनजर बताया जा रहा है कि सानुमडोंग संयंत्र में एक हवासोंग-15 पर काम चल रहा है |