अगर प्लान कर रहें इंटरनेशनल टूर (international tour) का तो जान लीजिये यहाँ पे क्या है ख़ास

International tour
अगर प्लान कर रहें इंटरनेशनल टूर (international tour) का तो जान लीजिये यहाँ पे क्या है ख़ास

international tour

जब कभी मन मे परिवार या दोस्तों के संग जाने का प्लान( tour) बनाते है

तो कुछ ऐसी जगह में जाने का विचार करते है जो खूबसूरती से भरी हो और

अपनी यादों के पिटारे में उन्हें कैद करने का दिल चाहता हो। तो मन ना बनाये सिर्फ जाने की तैयारी करें।

अक्सर लोग सिर्फ घूमने के हिसाब से नहीं जाते है (Best place in UAS) बल्कि

घूमने के साथ शॉपिंग, खाना पीना या

फिर सुंदर जगहों में जाके खुद के अलावा खुद के दोस्तों या परिवार के संग फ़ोटो लेना का दिल करता है।

अगर प्लान कर रहें इंटरनेशनल टूर (international tour) जाने का तो इन सभी के बारे में जानें कि

कौनसी जगह, जहाँ जाना पैसा वसूल होगा। (top 100 international tourist)

तो आइए एक झलक डालते है।

1) Hong Kong –

Hong kong


होंग कॉन्ग (Hong kong) एक ऐसी जगह है जहां जाने के लिए बच्चों से लेकर बड़ों

तक का मन अपने आप ही बन जाता है यहाँ सबसे पहले बच्चों के लिए सबसे पसंदीदा जगह

डिजनीलैंड( hong kong Disneyland) होता है जो बहुत ही आकर्षक

( “International tour” ) जगह है

उसके बाद(ocean park) ओशियन पार्क, (Victoria park) विक्टोरिया पार्क,(Ngong ping360) नगोंग पिंग360,

Street night market (स्ट्रीट नाइट मार्केट) , बिग बुद्ध (Big Budh)

और अन्य जगह जहाँ आराम से shopping malls और(Hong kong best place)  department store ,

fashion walk,ई- मैक्स वायर हाउस जैसे कई प्रसिद्ध जगह है जहाँ परिवार या

दोस्तों के साथ जाके मिलेगा सुकून साथ ही खाने का भी उठा पाएंगे आनंद।

यदि आप भारत के खाने से कुछ हटकर खाना चाहते है hong कॉन्ग खाने के मामले में बेहतरीन 

मिलेगा जहां अंग्रजी में आप , थाई और( INTERNATIONAL FOOD ) मेडिटरेनियन व्यंजन का आनंद ले सकते है।

2) Singapore-

Singapore

एक सर्वे के द्वारा पता चला है कि टूरिस्ट लोग सबसे ज्यादा सिंगापुर(“international tour”) जाना पंसद करते है

जहाँ  की लाइटिंग को  देख कर ही मन्द मुक्त हो जाते है साथ ही

यहाँ के मॉल्स जिनके आस पास colorful lights नजर आती है जो काफी attractive लगती है।

यहाँ सबसे लोकप्रिय घूमने का स्थान (Garden by the bay) 

गार्डन्स बाय द बे, युनिवर्सल स्टूडियो( Universal studios), सेंटोसा (Sentosa) (

Singapore zoo)जू, नाईट सफारी( Night Safari) ,

सिंगापुर फ्लायर( Singapore flyer),मर्लियन पार्क(Marina park)  जैसे कई प्रसिद्ध जगह है।

जहाँ जाने से लोग खुद को नहीं रोक पाते है।

3) Paris –

Paris

पेरिस को सपनों का शहर के नाम से जाना जाता है

जब भी न्यू मैरिड कपल किसी international का प्लान बनाते है

तो सबसे पहले जुबां पर नाम पेरिस( Paris) का आ जाता है।

अगर आगे बात करें घूमने वाले जगहों की तो एफिल टावर( Eiffel Tower)

जिसे बिना देखे जाना अधूरा सा लगता है यह एफिल टावर 1889 में बना था

जो 324 मीटर ऊंचे ढांचे को सबसे ज्यादा ऊंचा स्मारक है इसमें  लगभग 20 हज़ार बल्ब लगाए गए है

रात के समय किसी सुंदर दृश्य की तरह लगता है। साथ ही ऐसे कई खूबसूरत जगह भी है

जैसे लूव्र संग्रहालय(Louver Museum), आर्क ऑफ ट्रायम्फ( Arch of Triumph ),

(Saint chapelle paris) सेंट चैपल गिरजाघर जैसे कई दिल लुभाने वाली जगह है

जहां आप अपनी खूबसूरत सी यादें बना सकते है।

4) London –

London

लंदन (Internationa tour)जाने का प्लान मन में किस का नहीं होता है चाहे वह (tour )घूमने से समन्धित हो शिक्षा से ,

स्वास्थ्य सेवा या फिर कुछ और वजह से लोगों का मानना है

हर चीज़ के लिए लंदन सबसे अच्छा place है। बात करें अभी घूमने की या खरीदारी करने की

तो लंदन जैसा टूरिस्ट प्लेस नहीं देखने को मिलेगा जहां सभी कुछ करना अच्छा लगता है

जहां घूमने जाने का या रहने का मन हर किसी का होने लगता है ।

यदि आप भी मन बना रहे है तो जाइए यम जगहों में (British Museum) ब्रिटिश संग्रहालय ,

London Eye लंदन आई,Big Ben बिग बेन,National Gallery नेशनल गैलरी,

Natural History Museum नेचुरल हिस्ट्री म्यूज़ियम (साउथ केंसिंगटन),

Southbank Centre साउथबैंक सेंटर, Tate Modern gallery टेट मॉडर्न गैलरी,

Victoria and Albert Museum विक्टोरिया एंड अल्बर्ट म्यूज़ियम,

Science Museum साइंस म्यूज़ियम, Somerset House

समरसेट हाउस, Tower of London टॉवर ऑफ़ लंदन
National Portrait Gallery नेशनल पोर्ट्रेट गैलरी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here