International News – अमेरिका और चीन के बीच ट्रेड वार के चलते बढ़ती तल्खी के कारण अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चीन से होने वाले मैकेनिकल और टेक्नोलॉजिकल आयात पर शुल्क लगाने की चेतावनी दे दी है।
इसी के तहत दोनों देशों के बीच लगातार बेनतीजा बातचीत के बाद अमेरिका ने चीन से 34 अरब डॉलर के आयात पर 25 फीसद शुल्क लगा दिया है। इस पर डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि हमें चीन ने लंबे समय तक ठगा है। मैं यह सब राजनीति के लिए नहीं बल्कि अपने देश के लिए सही कदम के तौर पर कर रहा हूं। आयात पर चीन को लेकर ट्रंप ने कहा कि मैं उन्हें डराना नहीं चाहता हूं। मैं चाहता हूं कि वे सही काम करें। मैं सच में चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग की बहुत इज्जत करता हूं। लेकिन कारोबार में जो हो रहा था, वह ठीक नहीं है।
वहीं, चीन ने अमेरिका की ओर से लगाए आयात शुल्क के बदले उसी अनुपात से आयात शुल्क लगाने की बात कही है। अमेरिका के जवाब में हाल में चीन ने कई अमेरिकी वस्तुओं के आयात पर शुल्क लगाया है।