IPL 2023: पाकिस्तान को आईपीएल में नहीं खिलाने को लेकर भड़के इमरान खान।

IPL 2023
Credit- Google

IPL 2023: आईपीएल के पहले सीजन के बाद से पाकिस्तानी प्लेयर्स को इस लीग में खेलने पर बैन लगा दिया गया था। तब से लेकर अब तक पाकिस्तान और वहां के प्लेयर्स इस बात को लेकर मुंह बनाए बैठे हैं।

नई टी20 लीग बनाने के बाद भी पाकिस्तान को आईपीएल जितना नाम मिल सका है। ऐसे में आज भी पाक के पूर्व क्रिकेटर्स आईपीएल को लेकर बेतुका बयान देने से नहीं चूकते। अब इसी फहरिस्त में पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान का नाम भी जुड़ गया है।  (IPL 2023)

इस लीग में खेले थे पाक खिलाड़ी

पाकिस्तान के विश्वकप विजेता कप्तान और पूर्व पीएम इमरान खान ने कहा है कि अगर भारत पाकिस्तानी खिलाड़ियों को आईपीएल में खेलने नहीं दे रहा है, तो खिलाड़ियों को चिंता करने की जरूरत नहीं है। (IPL 2023)

IPL 2023

पाकिस्तानी खिलाड़ी 2008 में आईपीएल के पहले सीजन का हिस्सा थे, लेकिन उसी साल मुंबई में आतंकी हमले की वजह से दोनों देशों के बीच पॉलिटिकल तनाव हो गया। फिर तभी से पाकिस्तानी प्लेयर्स पर बैन लगा दिया गया। (IPL 2023)

इमरान ने ये कहा (IPL 2023)

इमरान ने एक रेडियो चैनल से बात करते हुए कहा कि मुझे अजीब लगता है कि भारतीय क्रिकेट बोर्ड पाकिस्तानी क्रिकेटर्स को आईपीएल नहीं खेलने देता है। इससे सिर्फ अहंकार की बू आती है। यदि भारत-पाकिस्तान प्लेयर्स को आईपीएल खेलने की परिमिशन नहीं देता है तो ठीक है। पाकिस्तान को इसकी चिंता नहीं करनी चाहिए। (IPL 2023)

BCCI अहंकारी हो चुका है

इमरान ने अपना गुस्सा जाहिर करते हुए कहा कि बीसीसीआई को घमंड हो गया है, क्योंकि उनके पास काफी पैसे आने लगे हैं। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान और भारत के बीच संबंध दुर्भाग्यपूर्ण हैं। (IPL 2023)

IPL 2023
Credit- Google

भारत अब जिस तरह से क्रिकेट की दुनिया में एक महाशक्ति के रूप में व्यवहार करता है, उसमें बहुत अहंकार है। अहंकार में वे यह कहने लगे हैं कि किसे खेलना चाहिए और किसे नहीं।  (IPL 2023)