IPS Tortured: पुलिस अधिकारी पर 40 लोगों के दांत उखाड़ने, दो के प्राइवेट पार्ट हानि का लगा आरोप। काम से मुक्त!

IPS Tortured
Credit- Google

IPS Tortured: तमिलनाडु में एक IPS अधिकारी का परेशान करने वाला सामने आया है। IPS ऑफिसर बलदेव सिंह पर पुलिस स्टेशन में लोगों के दांत उखाड़ने और प्राइवेट पार्ट पर हमला करनेका आरोप लगा है।

आरोप भी ऐसा वैसा नहीं, बल्कि 40 लोगों के दांत उखाड़ने का लगा है। जैसे आरोप लगे अधिकारी को उनके काम से मुक्त कर उन्हें अनिवार्य प्रतीक्षा पर रखा गया है।

दांत उखाड़ने का आरोप

मामले में तिरुनेलवेली के जिलाधिकारी के.पी. कार्तिकेयन ने कार्रवाई करते हुए आईपीएस अधिकारी बलदेव सिंह के खिलाफ लगे आरोपों की जांच के निर्देश दिए हैं। बता दें कि IPS अधिकारी पर कुछ आरोपियों के दांत उखाड़ने के अलावा दो आदमियों के प्राइवेट पार्ट (अंडकोष) फोड़ने का आरोप लगा है। (IPS Tortured)

जांच के निर्देश दिए

आरोपी अधिकारी को राज्य पुलिस ने पोस्टिंग से मुक्त कर दिया हैं। पूरे मामले में जिलाधिकारी कार्तिकेयन ने उपसंभागीय मजिस्ट्रेट द्वारा जांच के आदेश दिए हैं। यह आदेश तमिलनाडु पुलिस स्थायी आदेश के मुताबिक दिया गया है। (IPS Tortured)

Credit- Google

बलवीर सिंह साल 2020 बैच के आईपीएल अधिकारी हैं। फिलहाल देखना होगा कि अब अधिकारी पर किस तरह की कार्रवाई होती है। (IPS Tortured)