Israel Protests: न्यायपालिका में आमूल-चूल बदलाव की विवादित योजना के खिलाफ देशभर से लोग यरूशलम में एकजुट हो रहे हैं। कई श्रमिक संगठन भी इस नए परिवर्तन के खिलाफ में प्रोटेस्ट कर रहे हैं। बड़े स्तर पर हो रहे विरोध प्रदर्शनों के बीच इजराइल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने सोमवार को जनता से अपील की है कि वे हिंसा से दूर रहें।
इस दौरान इजराइल के राष्ट्रपति इसाक हरजोग ने सोमवार को प्रधानमंत्री नेतन्याहू से न्यायपालिका में आमूल-चूल बदलाव की विवादित स्कीम को तुरंत रोकने का अनुरोध किया। इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि इस योजना से देश की सुरक्षा, अर्थव्यवस्था और समाज को में डाला जा रहा है। (Israel Protests)
रक्षा मंत्री हुए बर्खास्त

राष्ट्रपति ने यह अपील तब की है जब एक दिन पहले पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने इस योजना का विरोध करने पर अपने रक्षा मंत्री को बर्खास्त कर दिया, जिसके विरोध में बड़े स्तर पर प्रदर्शनकारी सड़कों पर आ गए। (Israel Protests)
सरकार की विवादित योजना
दरअसल, नेतन्याहू की सरकार इस सप्ताह संसद में एक विधेयक पर मतदान कराने जा रही है, जो सत्तारूढ़ गटबंधन को न्यायिक नियुक्तियों पर अंतिम मुहर लगाने की शक्ति देगी।
इसमें इस तरह के कानून पारित करने का भी प्रावधान किया गया है, जिससे संसद को आम बहुमत के साथ उच्चतम न्यायालय के फैसलों को पलटने तथा कानूनों की न्यायिक समीक्षा सीमित करने का अधिकार मिल जाएगा। (Israel Protests)

नेतन्याहू तथा उनके सहयोगियों का ऐसा मानना है कि इस योजना से न्यायिक और कार्यकारी शाखाओं के बीच संतुलन बना रहेगा।लेकिन आलोचकों का कहना है कि यह कानून इजराइल की लोकतांत्रिक व्यवस्था में संतुलन बिगाड़ देगा और सत्तारूढ़ गठबंधन के हाथ में शक्तियां सौंप देगा।
उनका यह भी कहना है कि यह कानून भ्रष्टाचार के मुकदमे का सामना कर रहे नेतन्याहू के लिए हितों का टकराव भी है।