
janata dal united (जेडीयू) ने अगले महीने होने वाले उत्तर प्रदेश
चुनावों के लिए कुल 20 उम्मीदवारों की सूची आज जारी कर दी है।
इस बार यूपी चुनाव (up elections) में जेडीओ अकेले ही लड़ाई कर रही है
जिसको लेकर कुछ दिनों पहले पार्टी की ओर से आधिकारिक बयान भी दिया गया था।

बिहार में भारतीय जनता पार्टी और bharti janta party and janata dal united जेडीयू एक साथ है
लेकिन उत्तर प्रदेश के चुनावी दलदल में जेडीयू ने अकेले ही उतरने का फैसला लिया है
और यहां पार्टी बीजेपी के खिलाफ लड़ाई करेगी।
कुछ लोगों के बीच यह भी चर्चा है कि बीजेपी और
जेडीयू के एक दूसरे के खिलाफ होने का असर बिहार पर भी पड़ सकता है
और बिहार में आने वाले up elections चुनाव के दौरान या देखने को मिल सकता है।