Job Interview – आज हमारे जीवन में इंटरव्यू का बहुत महत्व हो गया हैं।
कोई भी जॉब हो उस से पहले आपको इस अग्नि परीक्षा से गुज़ारना पड़ता हैं। आप चाहें गवर्नमेंट जॉब के लिए जाओ या फिर प्राइवेट जॉब के लिए। इंटरव्यू आपका पीछा नहीं छोड़ेगा। अक्सर देखा जाता हैं की इंटरव्यू देने से पहले लोग बेहद नर्वस हो जाते हैं। जिसके चलते कई बार अपने इंटरव्यू में नाकाम हो जाते हैं। इंटरव्यू देते समय आपको नर्वस नहीं बल्कि पूरी तरह से कॉंफिडेंट रहने की ज़रूरत हैं। आज हम आपको कुछ टिप्स बताने जा रहें हैं। जिसके चलते आप अपने इंटरव्यू में पूरी तरह से सफल हो सकते हैं। बस आपको इन कुछ बातों का खास ध्यान रखना होगा।
तगड़ा रिज्यूमे बनाए
जॉब इंटरव्यू में जाने से पहले आपको अपना एक बेहतरीन रिज्यूमे तैयार करना होगा। ध्यान रहें की अपना रिज्यूमे आप खुद तैयार करें। ताकि इस में लिखी हुई बाते आपको मालूम हो। अपने रिज्यूमे में बिलकुल सही बाते लिखें। कम शब्दों में पूरी बातें लिखने की कोशिश करें। इसके अलावा ध्यान रहें की अपने रिज्यूमे में आप ज़्यदा बढ़ाव चढ़ाव करके कुछ भी ना लिखे। क्योंकि ये आपके लिए मुसीबत बन सकता हैं।
रिसर्च करना ज़रूरी
आप जहां भी इंटरव्यू देने जा रहें हैं। उस से पहले आपको उस कंपनी के बारे में थोड़ी रिसर्च करना ज़रूरी हैं। क्योंकि ऐसा करने से आपको कंपनी के बारे में जानकारी हासिल होगी। जो इंटरव्यू के समय आपके लिए मददगार साबित हो सकती हैं।
बॉडी लैंग्वेज पर रखें ध्यान
इंटरव्यू देते समय अपनी बॉडी लैंग्वेज पर आपको विश्व ध्यान देना होगा। कोई भी इंटरव्यू के दौरान आप बिलकुल पोस्टिव रहें। नर्वस होने की आपको बिलकुल ज़रूरत नहीं हैं। जो भी आपका इंटरव्यू ले रहा हैं, उसके सामने आप बिलकुल कॉंफिडेंट रहें। इसके अलावा आपको अपने चेहरे से भी डर को पूरी तरह हटाना होगा।
सिंपल लुक के साथ जाए
ध्यान रहें की जब भी आप इंटरव्यू देने जाए, तो बिलकुल सिंपल लुक में जाए। यानी आप की ड्रेसिंग स्टाइल फॉर्मल होनी चाहिए। इसके अलावा आपके बाल भी कटे हुए हो तो ज़्यदा बेहतर हैं। क्योंकि कई बार आपकी ड्रेसिंग सेंस को देखते हुए भी आपको सेलेक्ट किया जा सकता हैं।
लैंग्वेज पर ध्यान दे
इसका मलतब यह हैं की आपको अपने इंटरव्यू के समय लैंग्वेज पर ध्यान देना होगा। आप जिस भी लैंग्वेज में अपने आप को सही महसूस करें, वो ही लैंग्वेज में अपना जवाब दे। आधी इंग्लिश और आधी हिंदी का इस्तेमाल ना करें। या तो आप पूरी हिंदी या फिर पुरे इंग्लिश में अपना इंटरव्यू दे।
ज़रूरी पूछे एक दो सवाल
इंटरव्यू के दौरान जो भी आपका इंटरव्यू ले रहा हैं। उस से आप कंपनी के बारे में सवाल ज़रुर करें। इसके अलावा आप चाहे तो काम को लेकर या फिर कुछ और काम से जुड़े सवाल पूछ सकते हैं। ऐसा करने से आपके सेल्टिक होने के चांस बढ़ जाएंगे।