करण जौहर की रॉकी और रानी प्रेम कहानी इस दिन होगी पूरी

Karan Johar's Rocky and Rani love story will be completed on this day
The release date of 'Rocky Aur Rani Ki Prem Kahani' is out. Rocky and Rani's love story will hit the big screen on February 10, 2023.

रणवीर सिंह-आलिया भट्ट की लवस्टोरी बड़े परदे पर देगी दस्तक 

फिल्मी जगत के जाने-माने निर्माता-निर्देशक करण जौहर (Karan Johar) अपनी भव्य फिल्मों के लिए काफी मशहूर हैं।

उनकी फिल्में दर्शकों के सिर चढ़कर बोलता हैं।

जल्दी करण जौहर ने यह ऐलान किया था कि उनकी अगली फिल्म एक लवस्टोरी होनेवाली हैं।

उनकी नेक्स्ट फिल्म का नाम ‘ रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’

(Rocky Aur Rani Ki Premkahani) की रिलीज डेट सामने आ चुकी हैं।

आपको दे कि रॉकी और रानी की प्रेम कहानी 10 फरवरी,

2023 के दिन बड़े पर्दे पर आएगी।

Karan Johar’s Rocky and Rani love story will be completed on this day

इस फिल्म के लिए बॉलीवुड के कई सितारों का नाम सामने आया लेकिन अब इस फिल्म के स्टारकास्ट का नाम रिवील कर दिया हैं।

करण जौहर की फिल्म में रणवीर सिंह, आलिया भट्ट, धमेंद्र देओल, जया बच्चन और शबाना आजमी जैसे दमदार कलाकार नजर आएंगे। 

इस बात का ऐलान करते हुए करण जौहर ने एक वीडियो शेयर किया हैं |

इस फिल्म के वीडियो में फिल्म के सभी स्टारकास्ट को देखा जा सकता हैं |

रॉकी और रानी की प्रेम कहानी के इस वीडियो को शेयर करते हुए करण ने लिखा,

‘7 सालों के बाद मुझे यहां आकर और यह घोषणा करते हुए बहुत खुशी मिल रही है कि मेरी अगली फिल्म

रॉकी और रानी की प्रेम कहानी 10 फरवरी, 2023 को रिलीज हो रही है।’

वही इस वीडियो को आलिया भट्ट ने भी शेयर किया हैं |

इस वीडियो को देखने के बाद अब रणवीर सिंह और आलिया भट्ट के फैंस में जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा हैं |

उनके फैंस का एक्ससाइटमेंट लेवल सांतवे आसमान पर पहुंच गया हैं |

ऐसे में देखने इंटरेस्टिंग होगा की इस फिल्म से जुडी और डिटेल्स कब सामने आते हैं। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here