साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन (allu arjun new movie ) (PUSHPA) वैसे अपनी फिल्मों के लिए काफी जाने जाते हैं।
उनकी अपकमिंग को लेकर फैंस हमेशा काफी एक्ससाइटेड होते है।
ऐसे में उनकी अपकमिंग फिल्म पुष्पा (pushpa movie) को लेकर फैंस क़ाफी बेसब्री से एक्ससाइटेड थे।
अब फाइनली अल्लू अर्जुन और नेशनल क्रश एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना की फिल्म पुष्पा ने सिनेमाघरों दस्तक दे दिया हैं।
यह फिल्म 5 अलग भाषाओँ में रिलीज हुई हैं |
इस फिल्म को देखने के बाद फैंस की ख़ुशी का ठिकाना ही नहीं। हैं
इस फिल्म में अल्लू अर्जुन की तारीफों की पुल बांधी जा रही हैं।
अगर लोगों की माने तो अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा बेहद ही शानदार हैं।
इस फिल्म को लेकर सोशल मीडिया पर काफी हंगामा मचा हैं .
इस फिल्म को देखने के बाद फैंन्स तारीफ कर रहे हैं। वही किसी किसी को यह फिल्म खास पसंद नहीं आई हैं |
कुछ ऑडियंस इस (allu arjun movies) फिल्म के टाइमिंग को लेकर नाराज़गी जाहिर कर रहे हैं।
इस फिल्म को कुछ लोग पुष्पा द राइज के बजाय पुष्पा द फॉल बता रहे है।
आईये देखते है ऑडियंस के ट्वीट कि इस फिल्म को लेकर उनकी क्या राय हैं ?