
टेलीविज़न इंडस्ट्री की जानी-मानी एक्ट्रेस राखी सावंत वैसे अक्सर सुर्ख़ियों में रहती हैं।
वह इन दिनों सलमान खान के कंट्रोवर्सिअल रियलिटी शो बिग बॉस 15 में नजर आ रही हैं।
राखी सावंत को पैपराजी अक्सर स्पॉट करते रहते हैं। बिग बॉस में राखी को काफी पसंद जाता हैं.
आपको बता दे कि राखी सावंत वैसे अपने शादी को लेकर काफी सुर्खियां बटोर चुकी हैं।
राखी सावंत ने गुपचुप तरीके से एनआरआई रितेश से 3 साल पहले शादी की।
जब राखी ने रितेश से शादी को लेकर खुलासा किया था।
तभी इस खबर ने सभी को चौंका दिया था।
ऐसे में हर कोई रितेश को देखने के लिए काफी बेताब था।
वही अब बिग बॉस 15 में सबने राखी सावंत के एनआरआई पति रितेश को देखा।
बिग बॉस 15 में राखी सावंत के पति रितेश ने वाइल्ड कार्ड के तौर पर एंट्री ली हैं |

बिग बॉस 15 के घर में रितेश अपना दमखम दिखाते नज़र आ रहे हैं।
वही अब एक रिपोर्ट की ताज़ा जानकारी की माने तो 3 साल के शादी के बाद राखी सावंत
अब अपने पति रितेश से अलग होने का फैसला लेनेवाली हैं।
एक रिपोर्ट के मुताबिक सलमान खान के कंट्रोवर्सिअल रियलिटी शो बिग बॉस 15
के अपकमिंग एपिसोड में राखी सावंत अपने पति रितेश से अलग होने की बात कहेगी।
बिग बॉस के घर के अंदर रितेश और राखी सावंत का रिश्ता ख़तम होनेवाला हैं।
इसी दौरान राखी सबके सामने यह ऐलान करेगी की वह अब रितेश को छोड़ रही हैं।
वही लोगों का ऐसा मानना है कि यह सब मेकर्स टीआरपी के लिए कर रहे हैं।
जब बिग बॉस 15 के घर के अंदर रितेश ने राखी सावंत के रूप में एंट्री लिया था,
तभी लोगो का ऐसा मानना था कि राखी ने शो में किराए का पति लेकर आई हैं।
यही नहीं बल्कि एक रिपोर्ट में यह कहा गया था कि राखी के पति बिग बॉस टीम के कैमरामैन हैं।

हालाँकि इन तरह की खबरों पर किसी ने कुछ कहा नहीं। वही बिग बॉस 15 के घर में
भाईजान सलमान ने भी रितेश पर शक किया और वीकेंड का वार पर कहा, ‘आप फ्यूचर के बारे में कुछ नहीं कह सकते।
आपने कल हमसे कहा था कि आप तीन साल बाद राखी के लिए वापस आए हैं।
पूरी दुनिया राखी को फेक कह रही थी। आप यहां शो में फेमस होने के लिए हैं।
आपका क्या भरोसा आप शो के बाद भी गायब हो सकते हैं। कोई भी ये बातें कह सकता है।
मुझे उम्मीद है कि ऐसा नहीं होगा लेकिन फिर भी, मुझे लगता है कि राखी एक के साथ नहीं होनी चाहिए ऐसा आदमी।’
अब यह देखने काफी इंटरेस्टिंग होगा कि बिग बॉस 15 के आनेवाले एपिसोड में क्या धमाका होनेवाला हैं |
आपको बता दे कि दरअसल रिपोर्ट्स के अनुसार राखी ने 2019 में रितेश से शादी की थी।
रितेश से पहले राखी दीपक कलाल के साथ रिलेशनशिप को लेकर चर्चा में आई थीं।