Madhya Pradesh में पंचायत सचिवों का 6 प्रतिशत महंगाई भत्ता बढ़ा

(Madhya Pradesh) मध्य प्रदेश शासन ने पंचायत राज संस्थाओं के पंचायत सचिवों को देय महंगाई भत्ते में छह प्रतिशत की वृद्धि करने के आदेश जारी कर दिए हैं। अब पंचायत सचिवों को महंगाई भत्ता 154 प्रतिशत हो गया है।

सरकार की तरफ से शुक्रवार को जारी बयान के अनुसार, वित्त विभाग द्वारा जारी आदेश से पंचायत सचिवों के महंगाई भत्ते में छह प्रतिशत की वृद्घि की गई है। अब पंचायत सचिवों के वेतन बैण्ड में वेतन और ग्रेड वेतन के योग पर जनवरी 2019 से 154 प्रतिशत महंगाई भत्ता देय होगा।

ज्ञात हो कि वर्तमान में पंचायत सचिवों को छठे वेतनमान में 148 प्रतिशत की दर से महंगाई भत्ता दिया जा रहा है।

Previous articleAmit Shah और Rajnath Singh से मिले असम के मुख्यमंत्री सर्बानंद, राज्य के हालात पर की चर्चा
Next articleMamata Banerjee: बैलेट पेपर की वापसी के लिए आंदोलन शुरू करूंगी