मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बड़वानी में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बड़वानी में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बड़वानी में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा
Breaking news

Madhya Pradesh Chief Minister Shivraj Singh Chouhan:मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मप्र कांग्रेस नेताओं को नसीहत देते हुए कि, तुम हाथ मत जोड़ो, जनता से माफी मांगो। बता दें कि मप्र कांग्रेस हाथ जोड़ो कार्यक्रम करने वाली है, इसे लेकर ही सीएम चौहान ने यह बात कही है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शनिवार को प्रदेश के बड़वानी जिले में एक चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे। बता दें कि बड़वानी में नगर सरकार के लिए चुनाव हो रहे हैं।

बड़वानी वालों से तुम माफी मांगो

चुनावी सभा में सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि नगर सरकार के चुनाव हो रहे हैं, कांग्रेस भी मैदान में है, कांग्रेसी हाथ जोड़ो कार्यक्रम करने वाली है। अरे कांग्रेस के मित्रों तुम हाथ मत जोड़ो, जनता से माफी मांगो। बड़वानी वालों से तुम माफी मांगो। तुम्हें तुम्हारी नगर सरकार बना कर दे दी। नगर पालिका का अध्यक्ष कांग्रेस का, सरकार नगर भी उनके हाथ में, इसके बाद भी नगर में काम नहीं हुए।

हमने भोपाल से पैसा भेजा, लेकिन यहां खर्च नहीं हुआ

सीएम चौहान ने सवाल उठाया कि बताओ बड़वानी में कोई सड़क बनवाई क्या? पूरा बड़वानी खुदा पड़ा है। सड़कों में गड्ढा या गड्ढों में सड़क पता ही नहीं चलता। यह किसकी जवाबदारी है यहां सड़कें नहीं बनाई, सड़कों की मरम्मत नहीं हुई। हमने सीवेज की लाइन डालने के लिए भोपाल से पैसा भेजा, पैसा हमने भेजा लेकिन नगर में पैसा हम नहीं खर्चा करते, नगर पालिका करती है। अरे कांग्रेसियों हमने पैसा इसलिए भेजा है कि हर घर की टायलेट को तुम पाइप लाइन से जोड़ दो, ताकि शहर में गंदगी ना फैले। तुमने पाइप लाइन से नहीं जोड़ा, शहर खोद कर रख दिया।

कमलनाथ ने संबल योजना बंद कर दी

सीएम चौहान ने कहा कि कमलनाथ जी आपको भी माफी मांगना पड़ेगी। हाथ मत जोड़ो जब सरकार थी सवा साल, तब हाथ पर हाथ धरे बैठे रहे वल्लभ भवन में, अब हाथ जोडऩे की बात कर रहे हैं। बेटियों से माफी मांगो, उन बेटियों से जिनकी मामा शादी कराता था, लेकिन जब तुम्हारी सरकार थी बेटी ससुराल चली गई, अरे कई जगह तो भांजे-भांजी भी आ गए, लेकिन तुम्हारे 51 हजार नहीं आए। माफी मांगो उन गरीबों से कमलनाथ और कांग्रेसियों, जिनकी संबल योजना तुमने बंद कर दी। संबल योजना से नाम काट दिए। कमलनाथ ने संबल बंद कर दी।

बेरोजगार युवाओ से माफी मांगो

सीएम चौहान ने कांग्रेस नेताओं को नसीहत दी कि, माफी मांगो उन किसानों से जिनको कर्जा माफी के नाम पर तुमने डिफॉल्टर बना दिया। माफी मांगना चाहिए बेरोजगार युवाओं से जिनको कहते थे 4 हजार महीना देंगे। माफी मांगों उन नौजवानों से कांग्रेसियों, माफी मांगों मेरे पढऩे वाले बेटा बेटियों से जिनको मैं 12वीं में अच्छे नंबर लाते थे। उन्हें मैं लैपटॉप, कंप्यूटर देता था। कमलनाथ तुमने मेरे भांजे-भांजे से लैपटॉप छीन लिए थे। अब मामा आया तो फिर चालू कर दिया। माफी मांगो उन भूखे लोगों से जिनकी दीनदयाल रसोई योजना तुमने बंद की थी। माफी मांगो उन बुजुर्गों से जिनको यह बेटा तीर्थ यात्रा करवाता था और तुमने तीर्थ यात्रा बंद करवा दी। सीएम चौहान ने कहा कि, भारतीय जनता पार्टी की सरकार फिर आई तो सारी योजनाएं फिर चालू कर दी जाएंगी।