
मध्यप्रदेश में शुरू होंगे खेलो इंडिया युवा खेल
खेलो इंडिया युवा खेलों के पांचवें सत्र का सोमवार को शाम तात्या टोपे नगर स्टेडियम पर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर की मौजूदगी में उद्घाटन करेंगे ।
ये खेल प्रदेश के आठ शहरों के 23 मैदानों पर आयोजित किये जायेंगे और इनमें 27 खेलों में 6000 से अधिक खिलाड़ी भाग लेंगे।
पहली बार कयाकिंग, केनोइंग, केनोइ स्लालोम और तलवारबाजी जैसे खेल इन खेलों का हिस्सा होंगे ।
चौहान ने यहां पत्रकारों से कहा ,‘‘खेलो इंडिया युवा खेलों की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं । हिंदुस्तान का दिल धड़का दो थीम पर अगले 13 दिन इन खेलों का आयोजन होगा ।
भोपाल में होंगे यह खेल
Khelo India Youth Games 2023: खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2023 के तहत भोपाल के टीटी नगर स्टेडियम (TT Nagar Stadium in Bhopal) में एथलेटिक्स के 26 खिलाड़ी मध्य प्रदेश का प्रतिनिधित्व करते हुए 3-5 फरवरी तक पदकों के लिए मुकाबला करेंगे| डीएसवाई डब्ल्यू हॉल में 7-11 फरवरी तक कुश्ती के मुकाबले होंगे, जिसमें 21 खिलाड़ी भाग लेंगे|
बॉक्सिंग के मुकाबले पांच दिनों तक भोपाल में 31 जनवरी से 4 फरवरी तक होंगे| इसमें 20 महिला और पुरुष खिलाड़ी पदकों के लिए रिंग पर उतरेंगे| शूटिंग अकैडमी में एक से छह फरवरी तक चलने वाले मुकाबलों में एमपी के सात खिलाड़ी निशाना साधेंगे| वाटर स्पोर्ट्स के दो खेलों के मुकाबले भोपाल के बड़े तालाब स्थित वाटर स्पोर्ट्स अकैडमी में खेले जाएंगे|
इंदौर में इन खेलों का आयोजन
खेलो इंडिया के उद्घाटन समारोह के दूसरे दिन 31 जनवरी को इंदौर में बास्केटबॉल के मुकाबले खेले जाएंगे| चार फरवरी तक इंदौर के बास्केटबॉल कॉम्प्लेक्स में महिला और पुरुष टीम के 24 खिलाड़ी अपना बेहतर प्रदर्शन कर टीम इवेंट के लिए कड़ा मुकाबला करेंगे| इसी जगह 6 से 10 फरवरी तक वेटलिफ्टिंग के मुकाबले होंगे. खेलो इंडिया यूथ गेम्स में मध्य प्रदेश से 15 खिलाड़ी भाग ले रहे है| इंदौर के अभय प्रशाल में 30 जनवरी से टेबल टेनिस के मुकाबले शुरू होंगे|
तीन फरवरी तक चलने वाले मुकाबलों में मध्य प्रदेश के सात खिलाड़ी भाग ले रहे है. इंदौर वासी 5 से 9 फरवरी तक कबड्डी के शानदार मुकाबले अभय प्रशाल में देख सकेंगे| इंदौर के एमरॉल्ड हाइट्स इंटरनेशनल स्कूल में एक से 10 फरवरी तक युवा फुटबालर्स पुरुष को शानदार प्रदर्शन करते हुए देख सकेंगे| खेलो इंडिया यूथ गेम्स के टेनिस के मुकाबले पांच दिनों तक इंदौर टेनिस क्लब में खेले जाएंगे|