Bhopal News Update :बढ़ती महंगाई के विरोध में जिला महिला कांग्रेस (Mahila Congress) ने भोपाल के रोशनपुरा चौराहे पर प्रदर्शन किया। इस दौरान महंगाई को लेकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए महंगाई का पुतला फूंका गया। महिला कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने महंगाई को लेकर सरकार की कड़ी आलोचना की।
प्रदेश में शराब सस्ती और दूध महंगा
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष जितेंद्र संतोष कासना ने कहा कि प्रदेश में शराब सस्ती और दूध महंगा है। आम आदमी महंगाई से पहले ही त्रस्त है, ऐसे में दूध के दाम बढ़ाकर सरकार बच्चों के मुंह से दूध भी छीनना चाह रही है। उन्होंने कहा कि यदि सरकार बढ़े हुए दूध के दाम कम नहीं करती है तो जिला कांग्रेस उग्र आंदोलन करेगी। सोमवार को हुए इस विरोध प्रदर्शन में बड़ी संख्या में जिला महिला कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल हुईं।