Manmarziyan Review – अभिषेक बच्चन, तापसी पन्नू और विक्की कौशल की फिल्म ‘मनमर्जियां’ सिनेमाघरों में प्रदर्शित हो चुकी है |
इस फिल्म की कहानी रोमांटिक और कॉमेडी ड्रामा से भरी हुई है | इस फिल्म में तापसी पन्नू ‘रूमी’ का किरदार निभा रहीं हैं | विक्की कौशल ‘डीजे सेंड्स-विक्की संधू’ के किरदार में दिख रहे हैं और अभिषेक बच्चन ‘रॉबी भाटिया’ के किरदार में नजर आ रहे हैं जोकि एक सिख लड़के हैं |
इस फिल्म की कहानी में बताया गया है कि विक्की और रूमी पंजाब में रहते हैं जहां विक्की और रूमी एक दूसरे से बेहद प्यार करते हैं | फिल्म में विक्की एक डीजे बॉय है | वो रूमी से प्यार तो बेइंतेहां करता है | लेकिन उससे शादी करना नहीं चाहता है क्योंकि वो अपनी जिम्मेदारियों से भागता हुआ नजर आता है |
उसके बाद इनकी प्रेम कहानी में रॉबी यानि कि अभिषेक बच्चन की एंट्री होती है । रॉबी को पहली नज़र में रूमी से प्यार हो जाता है। वहीं, रूमी को भी लगता है कि रॉबी में वो सब कुछ है जो विक्की में नहीं है । विक्की के धोखे से रूमी पूरी तरह टूट जाती हैं | लेकिन, बाद में उन्हें रॉबी में सहारा मिल जाता है और फिर रूमी रॉबी से शादी कर लेती है।
लेकिन इसके बाद ही विक्की वापस लौट आता है और वो अपनी गलतियों को सुधारने के लिए पूरी तरह से तैयार रहता है। अब इसके बाद पूरी फिल्म रूमी के फैसला पर ही घूमती है । इसके आगे के बारे में जानने के लिए आपको फिल्म देखनी होगी तभी इसका खुलासा सही से हो पाएगा |
वैसे इतना बता दें कि मनमर्जियां के जैसा क्लाइमेक्स कई बार दूसरी फिल्मों में पहले भी देखा जा चुका है | लेकिन मनमर्जियां में उसी क्लाइमेक्स को काफी अलग तरीके से पेश किया गया है |
फिल्म के निर्देशक अनुराग कश्यप ने इस प्रेम कहानी को अपने अंदाज से काफी अलग तरीके से बनाया है | यह फिल्म दूसरी प्रेम कहानियों से अलग नजर आ रही है | अगर फिल्म में बात अभिनय की करें तो अभिषेक बच्चन और विक्की कौशल ने अपने किरदारों को बखूबी निभाया है |
फिल्म में तापसी पन्नू ने अपने किरदार को काफी शानदर और बेहतरीन तरीके से निभाया है | इस फिल्म में खामी सिर्फ फिल्म की लंबाई है | जिसे थोड़ा सा कम होना चाहिए था | फिल्म के संगीत की बात करें तो फिल्म के गाने सामान्य हैं | यह फिल्म 2 घंटे 36 मिनट की है |