मौलाना अरशद मदनी के निर्देश पर जमीयत का प्रतिनिधि मंडल त्रिपुरा के दौरे पर

Maulana Arshad Madani
मौलाना अरशद मदनी के निर्देश पर जमीयत का प्रतिनिधि मंडल त्रिपुरा के दौरे पर
Breaking news

मौलाना अरशद मदनी के निर्देश पर जमीयत का प्रतिनिधि मंडल त्रिपुरा के दौरे पर

दंगाइयों पर कठोर कार्रवाही हो मौलाना अज़हर मदनी

त्रिपुरा में हुई हिंसा में मुसलमानो के जलाये गये मकानों तथा मस्जिदों एवं दुकानों में की गयी लूटपाट और तोड़फोड़ की जमीयत उलमा-ए-हिन्द के प्रतिनिधि मंडल ने मौके पर जा कर मुआयना किया और साम्प्रदायिक शक्तियों पर कठोर कार्रवाही करने की मांग को उठाया l

जमीयत उलमा-ए-हिन्द के राष्ट्रीय अध्यक्ष हज़रत मौलाना सय्यद अरशद मदनी के निर्देश पर एक प्रतिनिधि मंडल त्रिपुरा के हिंसा प्रभावित इलाक़ो में पहुँचा जहां प्रतिनिधि मंडल ने जलाये गये मकानों दुकानों व् मस्जिदों में की गयी तोड़फोड आदि को मौके पर पहूंचकर बारीकी से देखा और मरम्मत आदि के लिये भी मदद की l

आपको बता दे की त्रिपुरा में जमीयत उलमा-ए-हिन्द का प्रतिनिधि मंडल मौलाना अरशद मदनी साहब के पुत्र मौलाना सय्यद अज़हर मदनी व् जमीयत उलमा के राष्ट्रीय महासचिव मुफ़्ती मासूम साक़िब क़ासमी के नेतृत्व में हिंसा प्रभावित इलाक़ो में दौरे पर है l

एक सप्ताह पूर्व साम्प्रदायिक शक्तियों ने मुसलमानो की मस्जिदों और मकानो एवं दुकानों में तोड़ फोड़ और आग लगा दी थी l

जिससे मुसलमानो में खौफ पैदा हो गया था और डरे सहमे हुये थे l

जमीयत उलमा ने सबसे पहले खौफ और भय के माहौल से मुसलमानो से निकलने

की अपील करते हुये कहा की यह साम्प्रदायिक शक्तियाँ जो आग लगाती है वो देश की गद्दार है l

जमीयत उलमा हिन्द के प्रतनिधि मंडल ने साम्प्रदायिकता फैलाने वालो को पर कठोर

कानूनी कार्रवाही करने व दोषियों की गिरफ्तारी करने की मांग को मजबूती से उठाया l

दौरे के दौरान मौलाना अज़हर मदनी ने मीडिया से बात करते हुये कहा हमने मौके पर जा जाकर देखा है

जिसमे दुकानों को लूट लिया गया और लाखों रूपये के दुकानों में रखे सामान को आग के हवाले

कर दिया इसी तरह दंगाइयों ने मस्जिदों में तोड़फोड़ और आग लगा दी l

मौलाना अज़हर मदनी ने कहा की की जमीयत उलमा-ए-हिन्द साम्प्रदायिक शक्तियों

पर कठोर कार्रवाही करने मांग करती है मौलाना अज़हर मदनी ने कहा की अगर इन

दंगाइयों पर कठोर कार्रवाही नहीं जाती है यह दंगाई बाज नहीं आयेंगे l

मौलाना अज़हर मदनी ने कहा हमारा देश धर्मनिरपेक्ष है जहाँ सभी को अपने अपने

धर्मानुसार जीने का पूर्ण अधिकार है उन्होंने कहा जो लोग धर्म को देखकर सताते है वो अपने धर्म और देश के गद्दार है l

प्रतिनिधि मंडल का नेतृत्व कर रहे जमीयत उलमा-ए-हिन्द के राष्ट्रीय महासचिव मुफ़्ती

मासूम साक़िब क़ासमी ने कहा की हम जमीयत की स्थानीय इकाइयों के पदाधिकारियों की

मदद से तफ्सीली रिपोर्ट तैयार कराई जा रही जो जमीयत उलमा-ए-हिन्द के राष्ट्रीय अध्यक्ष

हज़रत मौलाना सय्यद अरशद मदनी साहब को सौंपी जायेगी l

फोटो केप्शन दंगा प्रभावित इलाके का दौरा करते जमीयत उलमा हिन्द के प्रतिनिधि

मंडल में शामिल मौलाना अज़हर मदनी व् मुफ़्ती मासूम

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here