MP Breaking News छात्र ने चौथी मंजिल से लगाई छलांग

MP Breaking News छात्र ने चौथी मंजिल की स्कूल की छत से लगाई छलांग
MP Breaking News छात्र ने चौथी मंजिल की स्कूल की छत से लगाई छलांग
Breaking news

MP Breaking News: भोपाल के कोलार बंजारी चौराहे पर स्थित ( Rose Mary School ) रोज मैरी स्कूल के 11 वीं के छात्र को स्कूल फीस जमा नहीं करने पर स्कूल प्रबंधन द्वारा परीक्षा से वंचित आहत छात्र ने चौथी मंजिल की स्कूल की छत से लगाई छलांग

वह स्कूल प्रबंधन से नाराज था कि वह उसे दसवीं पास करने के बाद भी 11वीं कक्षा में प्रवेश नहीं दे रहे थे। जबकि स्कूल प्रबंधन का कहना है कि वह चोरी के एक मामले में हाल ही में छूटकर आया है। सूचना मिलने पर कोलार थाने से पुलिस टीम मौके पर पहुंची और छात्र को समझा-बुझाकर नीचे उतारने की कोशिश की। इसी दौरान दो आरक्षकों ने छत पर पहुंच कर छात्र को बचाने का प्रयास किया। पुलिसवालों को अपने करीब देख छात्र ने छत से छलांग लगा दी। वह नीचे खड़े एसआइ के ऊपर आकर गिरा। इससे एसआइ को कंधे और हाथ में चोट आ गई। छात्र को भी मामूली चोटें आई हैं। दोनों को नजदीकी जेके अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है।

जानकारी अनुसार डीके तीन दानिश कुंज कोलार निवासी 18 वर्षीय ऋषभ भट्ट कोलार रोड स्थित रोज मैरी स्कूल में पढ़ता है। वह दसवीं कक्षा उत्तीर्ण करके 11वीं में आया है। उसे स्कूल में प्रवेश नहीं दिया जा रहा था। इसको लेकर वह आए दिन स्कूल जाकर स्कूल प्राचार्य से अभद्रता कर धमका रहा था। गुरुवार को भी वह स्कूल आया और धमकियां देकर गाली-गलौच करने लगा। कुछ देर बाद वह स्कूल की पड़ोस की बिल्डिंग पर जाकर चढ़ गया और मुंडेर पर बैठकर नीचे कूदने की धमकी देने लगा। सूचना मिलने पर कोलार थाने के एसआइ जयकुमार सिंह अपनी टीम के साथ पहुंचे थे और छात्र को समझा-बुझाकर नीचे उतारने की कोशिश की। इसी दौरान दो आरक्षकों ने छत पर पहुंच कर छात्र को बचाने का प्रयास किया। पुलिसवालों को अपने करीब देख छात्र ने छत से छलांग लगा दी। वह नीचे खड़े एसआइ जय कुमार सिंह के ऊपर आकर गिरा। इससे एसआइ को कंधे और हाथ में चोट आ गई। छात्र को भी मामूली चोटें आई हैं। दोनों को नजदीकी जेके अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Read Full News