
MP News in Hindi विधानसभा चुनाव (Assembly Elections ) मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 24 फरवरी राज्य के दौरे पर आ रहे हैं। इस दौरे पर अमित शाह मैहर वाली (Maihar Sharda Devi) माता शारदा के दर्शन के साथ ही कोल जनजाति महाकुंभ (Kol Janjati Mahakumbh) में शामिल होंगे। इसके चलते वो विंध्य की धरती को एक बड़ी सौगात देने वाले हैं।
अमित शाह 24 फरवरी को खजुराहो से हेलीकॉप्टर के द्वारा सतना के मैहर पहुंचेंगे। (MP News) यहां वह मां शारदा का पूजन कर आशीर्वाद लेंगे। इसके बाद वह सतना में सबरी जयन्ती पर आयोजित कोल जनजाति महाकुंभ में शामिल होंगे। जनसभा को संबोधित करने के बाद अमित शाह सतना के मेडिकल कॉलेज कैंपस में मेडिकल कॉलेज का उद्घाटन और दौरा करेंगे।
गृह मंत्री अमित शाह का शेड्यूल
24 फरवरी को दोपहर 12:25 बजे केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का छतरपुर जिले के खजुराहो एयरपोर्ट पर आगमन होगा। यहां से दोपहर 12:55 बजे सतना जिले के मैहर हेलीपेड पहुंचेंगे। दोपहर 1 बजे मां शारदा देवी मंदिर में दर्शन कर पूजन करेंगे। दोपहर 1:30 बजे सर्किट हाउस पहुंचेंगे।
शाह दोपहर 2.35 बजे हेलीकॉप्टर द्वारा मैहर से सतना के लिए निकलेंगे। दोपहर को 3:15 बजे सतना में शबरी माता जन्म जयंती के मौके पर आयोजित कोल जनजाति महाकुंभ में शामिल होंगे। शाम 5:15 बजे सतना के मेडिकल कॉलेज कैंपस में मेडिकल कॉलेज का उद्घाटन एवं दौरा कर जनसभा को संबोधित करेंगे। शाम 6:45 बजे सतना के ओम इंटरनेशनल होटल पहुंचकर बैठक में शामिल होंगे, यहीं रात्रि विश्राम करेंगे। अमित शाह 25 फरवरी को सुबह 10 बजे सड़क मार्ग द्वारा सतना एयरपोर्ट पहुंचेंगे। सुबह 10:45 बजे वो सतना से हेलीकॉप्टर द्वारा खजुराहो एयरपोर्ट पहुंचेंगे। यहां से 10:50 बजे खजुराहो हवाईअड्डे से गोरखपुर के लिए रवाना हो जाएंगे।