MP News: मामला इंदौर कलेक्ट्रेट का है, जहां करोड़ों की धोखाधड़ी करने वाला शख्स को पुलिस ने जेल की हवा खिला दी है। इस फर्जीवाड़े में करीब एक करोड़ रुपए की रकम का घोटाले की आशंका थी, लेकिन जांच के बढ़ने से रुपए का आंकड़ा भी बढ़ता गया और गड़बड़ी घोटाला पांच करोड़ रुपए से ज्यादा तक जा पहुंचा।
घटना में अभी तक 29 लोगों के विरुध्द मामला दर्ज किया गया है और मेन आरोपी को अरेस्ट कर जेल पहुंचा दिया गया है। गौरतलब है कि कलेक्टर कार्यालय से मिली शिकायत के जरिए पुलिस ने बाबू मिलाप चौहान उसकी पत्नी और अन्य रिश्तेदारों सहित कुल मिलाकर 29 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
पुलिस ने आरोपी मिलाप चौहान को गिरफ्तार कर लियाहै। वहीं अब अन्य फरार आरोपियों की तलाश में पुलिस जुटी हुई है। (MP News)
ऐसे दिया घोटाले को अंजाम (MP News)
दरअसल, आरोपी मिलाप चौहान कलेक्टर ऑफिस में बाबू के पद पर नियुक्त है। आरोपी बारहवीं पास है और अनुकम्पा नियुक्ति लेकर उसने नौकरी पाई थी। उसने लेखा अधिकारियों की अनदेखी के चलते घोटाले को अंजाम दिया। (MP News)

आरोपी ने हितग्राही मूलक योजना के वापस आने वाले रुपयों में सेंध लगा दी और यह पैसा अपने साले और वाइफ के अकाउंट में डालता रहा। यह सिलसिला काफी लंबे वक्त तक जारी रहा।
सोच से ज्यादा निकली रकम (MP News)
बता दें कि पहले तो यह आंकड़ा सिर्फ एक करोड़ रुपए का लग रहा था। लेकिन जांच में यह बात निकलकर सामने आई कि आरोपी ने करीब 29 अकाउंट्स में रुपए भेजे थे, जो पांच करोड़ रुपए तक जा पहुंचा। इस पूरे घोटाले कांड में ऑफिस के ही दो और कर्मचारी लिप्त हैं। (MP News)

लेकिन आरोपी मिलाप चौहान ने वसूली के नाम पर प्रशासनिक अधिकारियों का सहयोग नहीं किया। फिर कलेक्टर ऑफिस से शिकायत मिली, तब रावजी बाजार थाना पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ गंभीर धारा में मामला दर्ज किया है। घोटाले में आरोपी की पत्नी समेत कुल 29 लोग सम्मिलित हैं। (MP News)
आरोपी बाबू हुआ गिरफ्तार
आरोपी मिलाप बाबू ने पुलिस पूछताछ में अफसरों को जानकारी दी कि वह खाताधारकों को पैसे खाता में रखने के लिए कुछ राशि भी देता था। आरोपी सभी को यह विश्वास देता रहा कि यह रकम सरकारी है, ना कि किसी घोटाले की। उसने खाताधारकों को यह भरोसा दिलाया कि इस राशि की जानकारी सरकारी अधिकारियों को भी है। (MP News)

एडिशनल DCP अभिनय विश्वकर्मा के अनुसार पुलिस को उम्मीद है कि घोटाले की रकम ज्यादा बढ़ सकती है और कई आरोपी इसमें शामिल हो सकते हैं। फिलहाल पुलिस ने घोटाले करने वाले बाबू को गिरफ्तार कर जेल पहुंचा दिया है और आगे की जांच की जा रही है। (MP News)
Also Read: Mukhyamantri Yuva kamai Yojna: युवाओं को सीएम की नई घोषणा, 8,000 रुपए प्रतिमाह मिलेंगे। जानें मामला