मुस्लिम महासभा (Muslim Mahasabha) मध्य प्रदेश ने किया कार्यकारिणी का विस्तार
मुस्लिम महासभा मध्य प्रदेश प्रभारीमुस्ताक़ीम मकरानी के एक दिवसीय दौरे पर
आज भोपाल में प्रदेश कार्यकारीणी का विस्तार किया गया जिसमें मोहम्मद फहीम
उद्दीन को प्रदेश संघटन मंत्री मोहम्मद कलीम ख़ान को भोपाल संभाग प्रभारी,
सैय्यद मोहम्मद अली को भोपाल जिला अध्यक्ष एवं मुबीन खान को भोपाल
जिला उपाध्यक्ष के पदों पर नियुक्त किया गया
इस अवसर पर मुस्लिम महासभा Muslim Mahasabha प्रदेश अध्यक्ष मुनव्वर अली ख़ान,
वरिष्ठ उपाध्यक्ष रशीदा ख़ानम, प्रदेश सचिव युसुफ ख़ान, प्रदेश महा मंत्री इरशाद अली ख़ान,
प्रदेश प्रदेश सलाहकार फरीद क़य्युमि साहब, समाज सेवी मोहम्मद ताहिर सौदागर साहब,
विदिशा जिला अध्यक्ष एडवोकेट मोहम्मद शोएब ख़ान, रेहान एहमद्,
मोहम्मद शेहज़ाद ख़ान, उसमान एहमद आदि उपस्थित थे