National News: पीएम नरेंद्र मोदी ने सरकार के 9 साल पूरे होने के मौके पर भारतीय जनता पार्टी के सांसदों को नया टास्क दिया है। पीएम मोदी ने सांसदों से अपने-अपने इलाके में जाने को कहा है।
जानकारी के अनुसार, 15 मई से 15 जून तक सभी सांसदों को अपने इलाके में रहकर लोगों से मिलना है। पीएम मोदी ने सांसदों को सरकार के 9 वर्ष पूरा होने पर अपने-अपने क्षेत्र में प्रचार-प्रसार को लेकर निर्देश दिए हैं। (National News)
प्रोग्राम की जानकारी PMO को दें
इस प्रोग्राम के तहत सांसदों को एक महीने का प्रोग्राम बनाकर पीएमओ को शेयर करना है। इसके अलावा बीजेपी 6 अप्रैल से 14 अप्रैल तक सामाजिक न्याय पखवाड़ा मनाएगी।

इस बात का फैसला बीजेपी संसदीय दल की बैठक में हुआ। पीएम मोदी ने बैठक में कहा कि बीजेपी स्थापना दिवस से लेकर बाबा साहब अम्बेडकर की जयंती तक सभी सांसद अपने क्षेत्र में प्रचार करें। (National News)
क्षेत्र में एक्टिव रहें (National News)
उन्होंने कहा कि सभी सांसद सरकार के नौ साल पूरे होने पर सरकार के सभी अहम कामकाज को जनता तक लेकर जाएंगे। पीएम ने कहा कि गैर राजनीतिक गतिविधि से समाज में बहुत प्रभाव रहता है। (National News)

गुजरात में बेटी बचाओं, बेटी पढ़ाओ कैंपेन से सेक्स रेशियो में सुधार आया है। पीएम ने नेताओं को क्षेत्र में एक्टिव रहने को कहा है। (National News)