
न्यू ईयर में अपने साथियों को दे हाथ से बना खूबसूरत कार्ड।
नया साल (Happy new year 2022)अब जल्द ही आने वाला है ऐसे समय में यदि आप सोच रहे है
कि अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को क्या गिफ्ट दें तो हम आपको बता दें, कि अपने हाथों से बनाये एक सुन्दर सा कार्ड जो आपके अपनों को दें खुशी,
वो भी आसान तरीके से जिसे आप घर बैठे ही सुन्दर से कार्ड बना सकते है।
होम मेड ग्रीटिंग कार्ड को सबसे ज्यादा बच्चे और महिलाएं बनाते हैं,
जिस कारण कई तरह के (home made creativity for new year)क्रिएटिविटी आप कर सकते है।
होम मेड ग्रीटिंग कार्ड बनाना इतना ज्यादा आसानी हो गया है
कि जिस वजह से लोग कम पैसे में खूबसूरत से ग्रीटिंग कार्ड बना कर आप अपनों को खुश कर सकते है। (home made greeting card for new year)
आजकल खुद से कार्ड बनाने का ट्रेण्ड काफी ज्यादा चलने लगा है ज्यादातर लोग सोशल मीडिया के द्वारा सिंपल और शानदार घर मे ही अपने
कम्फर्ट को देखते हुए अलग अलग तरह से ग्रीटिंग कार्ड बनाने के इच्छुक होने लगे है। यह भी एक सबसे बड़ा कारण है कि गिफ्ट से कई ज्यादा
खुद से बनाया हुआ कार्ड लोगों को काफी पसंद आ रहा है।
इसी वजह से लोग यूट्यूब में डाले गए, वीडियो की मदद से सुंदर सा कार्ड तैयार कर सकते है।
यदि आप भी इच्छुक है और (new year greeting card for friends)
न्यू ईयर में अपने अपनों को कार्ड खुद से बना कर देना चाहते है

तो हम आपको बताएंगे कि वो कौनसे से (5 best card for new year)बेस्ट कार्ड है
जो आप आसानी से बना सकते है तो हमारे साथ आखिरी तक जुड़े रहिएगा
जहां हम आपको होममेड कार्ड के बारे में कुछ डिस्क्रिप्शन बतायेंगे साथ ही
आपको शानदार वीडियो भी तो आइए जाने न्यू ईयर 2022 में आप कौनसे कार्ड बना सकते है।
सिंपल और खूबसूरत कार्ड बनाने के लिए क्या चाहिए ?

1) आपके पसंदीदा कलर के अनुसार कार्ड शीट ।
2) सफेद पर्ल ( मोती) जो आपको मार्केट के आसानी से मिल जाएंगे।
3) ग्लू या फेविकॉल का भी इसमें काफी उपयोग करते है ।
4) स्केल और पेंसिल जिसमें हम आपको बताएंगे कि कितने मेजरमेंट करके उसमें डिजाइन बनानी है।
5) कलर फुल पेपर शीट आपके अनुसार। और साथ मे कैंची ।
तो आइए हम आपको बताते है
वीडियो के द्वारा आप किस तरह से आसनी से 5 best ग्रीटिंग कार्ड बना सकते है।