अब G Pay दे रहा है इंस्टेंट लोन लाखों रूपये का जानिए कैसे करना है अप्लाई

अब G Pay दे रहा है इंस्टेंट लोन लाखों रूपये का जानिए कैसे करना है अप्लाई
अब G Pay दे रहा है इंस्टेंट लोन लाखों रूपये का जानिए कैसे करना है अप्लाई

Google Pay: गूगल पे अब एक लाख रुपये तक का इंस्टेंट लोन दे रहा है| अगर आप प्री-अप्रूव्ड कस्टमर्स (Pre-Approved Customer) हैं| दरअसल गूगल पे ने (G Pay) डीएमआई फाइनेंस लिमिटेड (DMI Finance Limited) के साथ गठजोड़ कर लिया है|

इस साझेदारी के तहत दोनों कंपनियां मिलकर डिजिटल पर्सनल लोन (Digital Personal Loan) की पेशकश कर रही हैं|

तो ग्राहक के लोन की एप्लीकेशन रियल टाइम में प्रोसेस हो जाएगी और इसके कुछ देर बाद ही आपको अपने अकाउंट में 1 लाख रुपये तक का लोन आ जाएगा| आपको बता दे की आपके अकाउंट की क्रेडिट हिस्ट्री अच्छी होनी चाहिए, तभी ये लोन मिल पाएगा| हर शख्स को ये लोन मिल ही जाए ऐसा जरूरी नहीं हैं| इतने दिनों में लौटा सकते हैं लोन
इस लोन को आप 36 महीने या ज़्यादा से ज़्यादा 3 साल की किश्तों में लौटाया जा सकता है|

फिलहाल डीएमआई फाइनेंस लिमिटेड (DMI Finance Limited) के साथ पार्टनरशिप के तहत ये सुविधा देश के 15,000 पिन कोड्स पर उपलब्ध हो सकती है|यानी की पिन कोड के माध्यम से यह सुविधा जन-जन तक पहुँचाई जाएगी|