Celebrities : आंध्र प्रदेश में महानायक, राजनेता एन टी रामाराव को भगवान की तरह पूजा जाता है | तेलुगु में जल्द ही उनके जीवन पर आधारित एक बायोपिक फिल्म तैयार होने वाली है |
फ़िलहाल, इस फिल्म की शूटिंग हैदराबाद में चल रही है | फिल्म का बजट 100 करोड़ का बताया जा रहा है | इस फ़िल्म में भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार रवि किशन एन टी रामाराव के करीबी दोस्त का किरदार निभाएंगे और बतौर निर्देशक उनकी पहली फ़िल्म के कैमरामैन रवि कांत नगाइच की भूमिका में नजर आएंगे | रवि किशन ने अपने कॅरियर में बॉलीवुड फिल्मो में भी अभिनय किया है | बता दें कि तेलगु फ़िल्म जगत में कई फिल्मों के कैमरामैन और निर्देशक रह चुके रविकांत नगाइच के साथ एन टी रामाराव ने कई फिल्में की थी और दोनों के बीच दोस्ती खूब गहरी थी |खबरों के मुताबिक इस बायोपिक फिल्म में सभी कलाकार दक्षिण भारतीय फिल्म जगत से शामिल हैं |
बताया जा रहा है कि बॉलीवुड से रवि किशन और विद्या बालन इस फ़िल्म में दिखेंगे |
बता दें कि एन टी रामाराव आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री भी रह चुके हैं | आज भले ही इस दुनिया मे वह नहीं है | लेकिन तेलगु फ़िल्म जगत में उनका नाम अब तक खूब मशहूर है | एन टी रामाराव की बायोपिक फिल्म में अभिनय मिलने के मौके पर रवि किशन ने खुशी जाहिर करते हुए कहा है कि ‘उनकी बायोपिक फिल्म में उनके करीबी दोस्त रविकांत नगाइच की भूमिका करना मेरे लिए एक बड़ी उपलब्धि है और यह हम भोजपुरियो के लिए गर्व की बात है’|