
Breaking news
भोपाल
रियासत पर 15 साल शासन करने वाले नवाब यार मोहम्मद ख़ान एवं उनके बेटे नवाब
हयात मोहम्मद ख़ान के 280 साल पुराने मकबरे जो की इस्लाम नगर में मौजूद है।
जिनकी बदहाली की तस्वीर आपके सामने है

उसकी साफ सफाई व रख रखाव का जिम्मा स्टेट अर्कोलिजिकल विभाग के तहत आता है,
जिसको लेकर आज मुस्लिम महासभा ने ज्ञापन सौंपा
और नवाबी विरासतों को बचाने के लिये आयुक्त पुरातत्व से अपील की।