
दक्षिण अफ्रीका south Africa और भारतीय टीम के बीच चल रही एकदिवसीय श्रृंखला का दूसरा
मुकाबला कल बोलैंड पार्क में खेला जाएगा।
यहीं पर खेले गए पहले (Men in Blue) मैच में 31 रन से जीत दर्ज
करके दक्षिण अफ्रीका ने तीन मैचों की श्रृंखला में 1-0 की बढ़त बना ली है।
इसका मतलब यह हुआ कि श्रृंखला में बने रहने के लिए भारत को हर हाल में यह मैच जीतना होगा।
पहले मुकाबले में भारतीय टीम ने दोनों ही पारियों में बेहतरीन शुरुआत की थी (one day match india)
लेकिन south africa दक्षिण अफ्रीका की टीम ने पारी को बेहतरीन ढंग से समाप्त किया और आसान जीत दर्ज की।
मैच में जीत के साथ–साथ भारतीय फैंस यह भी उम्मीद करेंगे की पूर्व कप्तान (virat kohali) विराट कोहली कल के मैच में शतक जड़े
और 2 साल से चल रहे लंबे इंतजार को समाप्त करें।
यह भारत के लिए करो या मरो का मुकाबला बन जाता है
और इसीलिए यह भी देखना दिलचस्प होगा की क्या (men in blue indian team)
भारतीय टीम कुछ बदलाव के साथ उतरती है।
इस मुकाबले की शुरुआत भारतीय समय अनुसार दोपहर के 2:00 बजे से होगी।