पाकिस्तान बनाम भारत एशिया कप (Asia Cup 2022) सुपर फोर के मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को 182 रन का टारगेट दिया केएल ( Rahul) राहुल और (Rohit Sharma ) रोहित शर्मा अपने शानदार बल्लेबाजी करते हुए पावर प्ले 61 रन बनानसीम शाह के पहले ओवर में रोहित शर्मा ने पहला चौका लगाया और लास्ट बॉल पर छक्का जड़ा. पहले ओवर में 11 रन आए थे.
दूसरे ओवर में दोनों बल्लेबाज़ ने नौ रन जोड़े. नसीम शाह (Naseem Shah) के तीसरे ओवर में केएल राहुल ने पहली और लास्ट गेंद पर छक्का लगाया तीन ओवर में 34 रन बटोरने के बाद इन दोनों ने पांच ओवरों में टीम का स्कोर 54 रन तक पहुंचा दिया. वही फिर हारिस रऊफ ने रोहित शर्मा को 28 रन पर आउट किया
दूसरे ही ओवर की पहली गेंद पर शादाब ख़ान ने केएल राहुल को आउट किया राहुल ने 20 गेंदों पर 28 रन विराट कोहली ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 44 गेंद पर 60 रन की उम्दा पारी खेली टीम को 182 लक्ष्य दिया टारगेट का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की टीम ने 5 विकेट से जीत दर्ज की
मोहम्मद रिजवान 51 गेंदों में 71 रन की धमाकेदार पारी खेली और टीम को एशिया कप में रखने में यह जीत बहुत अहम है।
रिपोर्टby =विनय अग्निहोत्री