PM Modi Bhopal Visit: हाईलेवल मीटिंग में कल पीएम मोदी का भोपाल दौरा, वंदे भारत को दिखाएंगे हरी झंडी

PM Modi Bhopal Visit

PM Modi Bhopal Visit: प्रदेश की राजधानी भोपाल में इन दिनों एक अलग ही नजारा देखने को मिल रहा है। यहां देश की सुरक्षा और बॉर्डर की परेशानियों को लेकर 1 अप्रैल को एक हाईलेवल मीटिंग होनी है। इस मीटिंग में पीएम मोदी शिरकत करेंगे। इस दौरान वो भोपाल से चलने वाली वंदे भारत ट्रेन को भी हरी झंडी दिखाएंगे। हालांकि पीएम के इस दौरे से आम लोगों को समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है।

पीएम का भव्य स्वागत

भोपाल के लोग प्रधानमंत्री का स्वागत कुशाभाऊ ठाकरे हॉल से लेकर रानी कमलापति स्टेशन जाने के बीच करते नजर आएंगे। इसके बाद मोदी रानी कमलापति से दिल्ली के लिए जाने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। (PM Modi Bhopal Visit)

PM Modi Bhopal Visit

इन सब को देखते हुए रानी कमलापति स्टेशन पर जरूरी साफ-सफाई और सौंदर्यीकरण किया जा रहा है। इसके अलावा सुरक्षा इंतजाम चाक-चौबंद कर दी गई है। (PM Modi Bhopal Visit)

नगरवासियों को दिक्कत

पीएम के दौरे को मद्देनजर रखते हुए ट्रैफिक में कुछ जरूरी बदलाव किए जाएंगें। इससे शहर के लोगों को कुछ वक्त के लिए परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। इसके साथ ही रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से सफर करने वाले मुसाफिरों के लिए प्लेटफार्म नंबर 1 बंद रहेगा। (PM Modi Bhopal Visit)

PM Modi Bhopal Visit

प्लेटफार्म का टिकट काउंटर भी बंद किया जाएगा। हालांकि यात्री स्टेशन के दूसरे गेट मतलब BHEL साइड से एंट्री ले पाएंगे, टिकट भी वहीं मिलेगा। (PM Modi Bhopal Visit)

उच्च स्तरीय बैठक

बता दें कि इस साल की शीर्ष कमांडर कॉन्फ्रेंस भोपाल में आयोजित होने जा रही है। इसमें तीनों सेनाओं के प्रमुख, CDS और पीएम मोदी उपस्थित होंगे। हालांकि, इस चार दिनों की बैठक में पीएम एक दिन ही मौजूद रहेंगे। इसी वजह से शहर में कुछ बदलाव हुए हैं। (PM Modi Bhopal Visit)