
सलमान खान का कंट्रोवर्सिअल रियलिटी शो बिग बॉस 15 कलर्स चैनल पर टेलीकास्ट किया जा रहा हैं |
इस बार यह सीजन दर्शकों को लुभाने में कामयाब नहीं हो पा रहा हैं |
इस शो में नजर आनेवाले सभी कंस्टेस्टेंट्स इस बार दर्शकों को रास नहीं आ रहे।
बिग बॉस 15 में करण कुंद्रा को काफी पसंद किया जा रहा हैं।
वही बिग बॉस 15 में पर्सनल अटैक भी किया जा रहा हैं |
बिग बॉस के घर में लड़ाइयां होना तो आम बात हैं।
हालही में बिग बॉस 15 में 5 वाइल्ड कार्ड की एंट्री हुई हैं जिनमे देवोलीना भट्टाचार्जी,
रश्मि देसाई, राखी सावंत, अभिजीत बिचुकले और कथित तौर पर राखी के पति रितेश भी शामिल हैं।
वाइल्ड कार्ड एंट्री से यह शो दर्शकों को थोड़ा इंटरेस्टिंग लग रहा हैं।
लेकिन अब बीते एपिसोड में राखी सावंत ने कंस्टेस्टेन्ट और एक्टर करण कुंद्रा पर आरोप लगाया हैं।
बिग बॉस 15 में राखी ने आरोप लगाया है कि करण ने अपनी एक्स गर्लफ्रेंड को धोखा दिया हैं।
बीते एपिसोड में राखी और करण कुंद्रा में जबरदस्त लड़ाई हुई हैं।
राखी के पति रितेश ने तेजस्वी और करण कुंद्रा के रिश्ते को फेक बताया।
बात इतनी बढ़ी की करण ने राखी के साथ अपने रिश्ते को कबूल ना करने के लिए कायर कहा हैं।
टास्क के दौरान करण ने रितेश को शादी कर 3 साल तक भगोड़ा का नाम दे दिया।
वही यह बात राखी को बर्दास्त नहीं हुई और वह करण के पर्सनल लाइफ में घुस पड़ी।
राखी ने करण पर भड़ास निकालते हुए कहा, ‘तूने सारी लड़कियों को धोखा दिया है। तू क्या साथ निभाएगा? तू क्या बोल रहा है?’
वही एक्ट्रेस नेहा धूपिया ने आकर इनके झगड़ों को शांत करवाया।
बता दे की पिछले एपिसोड में बिग बॉस के घर में उमर रियाज को अपना बेड चेंज करते हुए देखा गया हैं।