एक ऐसा स्मार्टफोन जो होगा awesome जिसके साथ ही नए फीचर मिलेंगे।
साथ ही देखने को मिलेंगे आपको नए awesome colors जो 8GB+128GB और 8GB+256GB का मॉडल होगा।
samsung galaxy जो कि 2 मॉडल को साथ लेकर आया।
जिन्हें लेने के लिए हर कोई कर रहा है इंतज़ार। और 2000 रुपए से मिलेगा कैश बैक।

Samsung Galaxy के दो मॉडल बने हुए है A52 और A72 जो कि
बेहतरीन कलर के साथ बेहतरीन फीचर होंगे शामिल। इसमें A52 में 4G और 5G के साथ पहली बार
एक ही फ़ोन में सेगमेंट को लांच किया है लेकिन A72 को सिर्फ 4G के साथ लांच किया है।
हालांकि सूत्रों के अनुसार Samsung Galaxy ए-सीरीज के 2 मॉडल को यूरोपीय देश मे इसकी कीमत का खुलासा कर दिया है
लेकिन आज भारत मे भी इसकी कीमत का खुलासा भी कर दिया गया है।
जो कि Samsung Galaxy A52, 6GB + 128GB की कीमत 26,499 है और
8GB + 128GB की कीमत 27,999 रुपये में उपलब्ध है
जबकि गैलेक्सी A72 की कीमत 8GB + 128GB के लिए 34,999 रुपये और
8GB + 256GB मॉडल के लिए 37,999 रुपये में उपलब्ध है।
Samsung Galaxy A52 5G –
Samsung Galaxy A52
इस awesome स्मार्टफोन में 6.5 इंच का फुलएचडी +सुपर एमोलेड इनफिनिटी-ओ डिस्प्ले दिया गया है।
गैलेक्सी ए52 5जी फोन 120 हर्ट्ज़ डिस्प्ले के साथ आएगा।
अगर बात करें इसकी गैलेक्सी ए52 फोन एंड्रॉयड 11 पर आधारित One UI 3.1 पर दिया गया है
जो कि 4,500 एमएएच की बैटरी दी गई है, जो कि सिंगल चार्ज पर आपको दो दिन तक का बैटरी बेकअप देता है।
इस फ़ोन में octa- core प्रोसेसर लेंस भी है जो कि 4500MAH की बैटरी भी शामिल है।
अगर बात करें इसकी सेल्फी व वीडियो कालिंग की तो इसमें 32 मेगापिक्सल का कैमरा दिया हुआ है
यहां तक कि इसमें क्वॉड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है।
जो कि इसमें 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और ऑप्टिकल इमेज भी स्थापित किया गया है।
यहां तक कि इसमें इन डिस्प्ले फिंगर प्रिंट भी मौजूद है
हालांकि इसमें वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस/ए-जीपीएस और यूएसबी के साथ ही, इसमें इसमें 256 GB की स्टोरेज भी रहेगी शामिल।
Samsung Galaxy A72 –
Samsung Galaxy A72
Samsung Galaxy ने एक ऐसा स्मार्टफोन है जाने इनकी खासियत।
इस फ़ोन 6.7 का फुल एचडी +सुपर एमोलेड इनफिनिटी-ओ डिस्प्ले होगा,
यहां तक कि 90 हर्ट्स डिस्प्ले रिफ्रेश है इस फ़ोन में गैलेक्सी ए72 फोन एंड्रॉयड 11 पर आधारित जो कि
यह One UI 3.1 पर चलता है। बल्कि फ़ोन मे ऑक्टा -कोर प्रोसेसर है
जिसके फोन में भी क्वाड रियर कैमरा सेटअप मौजूद है, साथ ही 8GB की रैम भी दी गई गई है
अगर बात करें कैमरा की तो इसमें रियर कैमरा 64 मेगापिक्सल,
इसमें अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस का 12 मेगापिक्सल, मैक्रो-कैमरा 5 मेगापिक्सल,
और 8 मेगापिक्सल का टेलीफुटर शूट भी दिया गया है सेल्फी और वीडियो कॉल की लिए 32 मेगापिक्सल दिया गया है
हालांकि इसमें स्टोरेज 128GB होगा इसकी बैटरी की क्षमता काफी अधिक है
इस ऑपरेटिंग सिस्टम में 5,000 एमएएच बैटरी भी दिया गया है इसमें भी इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मौजूद है।
कैश बैक ऑफर
दक्षिण कोरियाई टेक्नोलॉजी ने यह कहा है कि गैलेक्सी ए 52 पर 2000 रुपये तक का कैशबैक पा सकते हैं।
गैलेक्सी ए 72 के लिए एचडीएफसी बैंक के क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड और ईएमआई लेनदेन पर 3,000 रुपये तक का कैशबैक मिलता है।