मुस्लिम महासभा का दूसरा राष्ट्रीय अधिवेशन 5 सितंबर को दिल्ली में आयोजित हुआ
जिसमें मध्य प्रदेश के मंदसौर जिले को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ जिसमें,
ब्लड डोनेशन केम्प के साथ मुख्य रूप से कोरोना महामारी में जब ओक्सीजन फ्लो मीटर की शार्टेज थी
तो मंदसौर मुस्लिम महासभा की टीम ने एक फ्लो मीटर का अविष्कार किया जो सिर्फ 350 रुपये में ज़रूरत मंद लोगों को उपलब्ध कराया जिससे कई लोगों की जानें बचाई जा सकीं, जबकि फ्लो मीटर दस हज़ार रुपये में भी मार्केट में उपलब्ध नहीं था,
मुस्लिम महासभा मंदसौर जिला अध्यक्ष आमिर पठान, संरक्षक साबिर हुसैन मदारी व पूरी मंदसौर टीम बधाई के पात्र हैं,
इसी कड़ी में जिला भोपाल, रायसेन, विदिशा,
भिंड जिलों को भी सम्मानित किया गया मुस्लिम महासभा मध्य प्रदेश के अध्यक्ष मुनव्वर अली ख़ान,
प्रदेश सचिव युसुफ ख़ान ने राष्ट्रीय अध्यक्ष इमरान ख़ान साहब,
राष्ट्रीय प्रमुख मोहतरमा फ़रहीन युनुस शेख व मध्य प्रदेश प्रभारी मुस्तकीम मकरानी साहब का आभार व्यक्त किया