ऑस्ट्रेलिया के बिग बैश लीग में बल्लेबाजी करते हुए धांसू बल्लेबाज ग्लेन
मैक्सवेल (Glen Maxwell )ने केवल 64 गेंदों में 154 रनों की अविश्वसनीय पारी खेल डाली।
मैक्सवैल अपनी टीम मेलबर्न स्टार्स की ओर से होबार्ट हरीकेंस के खिलाफ बल्लेबाजी कर रहे थे।
इस लाजवाब पारी में उन्होंने 22 चौके और 4 छक्के लगाए।
मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में आज कुछ रिकॉर्ड भी तोड़े गए।
एक तरफ मैक्सवेल ने बिग बैश लीग के इतिहास का सर्वाधिक निजी स्कोर बनाया तो
वही उनकी टीम मेलबर्न स्टार्स ने 2 विकेट के नुकसान पर 273 रन बनाते हुए इस लीग
के इतिहास का सर्वाधिक टोटल भी दर्ज किया। मेलबर्न की टीम ने
बड़ी आसानी से इस मैच में होबार्ट को 106 रनों के बड़े अंतर से हराया।