Shield Brutalized – इस हफ्ते के रॉ के एपिसोड में ‘शील्ड’ पर WWE के सभी हील सुपरस्टार्स ने भारी हमला किया |
दरअसल, इस हफ्ते रॉ में ब्रोन स्ट्रोमैन और फिन बेलर के बीच मुकाबला हुआ था | जिसके बाद, वहां डोल्फ ज़िगलर और ड्रियू मेकिनटायर भी आ गए थे | इन तीनों सुपरस्टार्स ने मिलकर फिन बेलर पर हमला किया और उसके बाद शील्ड टीम के फिनिशर मूव ट्रिपल पॉवरबॉम्ब लगाने की कोशिश की |
लेकिन तभी, शील्ड की काफी अलग अंदाज में एंट्री हुई और उन्होंने आकर फिन बेलर की मदद की और ब्रोन स्ट्रोमैन, डोल्फ ज़िगलर और ड्रियू मेकिनटायर पर हमला करना शुरू कर दिया |
शील्ड की टीम ( डीन एम्ब्रोज़, सैथ रॉलिन्स और रोमन रैगंस ) और ब्रोन स्ट्रोमैन, डोल्फ ज़िगलर और ड्रियू मेकिनटायर की टीम के बीच तगड़ी झड़प देखने को मिली |
इसे रोकने के लिए बाकि सुपरस्टार्स भी आए | लेकिन इस दौरान WWE के हील सुपरस्टार्स भी मौजूद थे | उसके बाद, WWE के सभी हील सुपरस्टार्स ने मिलकर डीन एम्ब्रोज़, सैथ रॉलिन्स और रोमन रैगंस (दी शील्ड) को बुरी तरह से निशाना बनाया और भारी हमला किया | रॉ का यह मोमेंट काफी चौंका देने वाला और खतरनाक लग रहा था |