भोपाल : जमीन विवाद को लेकर आपस में भिड़े दो पक्ष, जमकर हुई मारपीट, चली गोलियां, जांच में जुटी पुलिस
भोपाल : मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के सबसे पोर्श इलाक़ा कहे जाने वाले कोहेफिजा में उस समय हड़कंप मच गया जब
यहां मिलन शादी हॉल के पास बुधवार देर रात दो पक्ष में विवाद हो गया।
विवाद इतना बढ़ गया की दोनों पक्षों में जमकर मारपीट तो हुई ही,
साथ ही गोलियां भी चली। विवाद की वजह जमीनी विवाद बताया जा रहा है।
मिली जानकारी के अनुसार कोहेफिजा थाना क्षेत्र स्थित अहमदाबाद पैलेस मैं अमलतास ग्रुप की जमीन है
इसी जमीन के पास चंद्रशेखर नामक व्यक्ति की भी जमीन है।
बताया जा रहा है कि अमलतास ग्रुप के मालिक अब्दुल मलिक ने जमीन की नपाई करवाई थी।
चंद्रशेखर का कहना है कि उनके हिस्से में आने वाली जमीन भी अमलतास ग्रुप के मालिक ने अपने हिस्से में ले ली।
इसी जमीन को लेकर दोनों पक्षों के बीच में बहस हुई।
दोनों पक्षों के बीच बहस इतनी बढ़ गई के बात मारपीट तक जा पहुंची।
जब मसला इसपर भी हल नहीं हुआ तो गोलियां चला दी। गनीमत रही के गोली किसी को लगी नहीं।
वहीं, सूचना पर पहुंची पुलिस दोनों पक्षों को थाने लेकर पहुंची थी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।