
सिंगर–एक्टर आदित्य नारायण और उनकी (aaditya narayan wife) पत्नी एक्ट्रेस श्वेता अग्रवाल
अपने पहले बच्चे का स्वागत करने के लिए पूरी तरह से तैयार है।
आदित्य ने एक न्यूज़ पोर्टल से बातचीत के दौरान खुद इस बात को कंफर्म किया।
आदित्य और श्वेता की मुलाकात वर्ष 2010 में हॉरर फिल्म शापित की शूटिंग के दौरान हुई थी।
दोनों ने लगभग 10 वर्षों तक एक दूसरे को डेट करने के बाद वर्ष 2020 में शादी कर ली थी।
aaditya narayan ने अपनी भावनाएं साझा करते हुए
एक न्यूज़ पोर्टल को बताया कि यह सब उन्हें अविश्वसनीय सा लग रहा है।
आदित्य ने बताया कि वह और उनकी पत्नी श्वेता जीवन
के इस नए मोड़ के लिए पूरी तरह से तैयार और बहुत उत्सुक हैं।
उन्होंने यह भी जानकारी दी कि कुछ दिनों बाद ही एक गोद भराई
की सेरेमनी रखी जाएगी जिसमें केवल परिवार के लोग मौजूद होंगे।
आदित्य की माने तो उनके पिता और
महान गायक udit narayan भी बच्चे के जन्म को लेकर बहुत उत्सुक हैं।
aaditya narayan ने बताया कि बढ़ रहे कोरोना को देखते हुए
उनका परिवार सुरक्षित रहने के लिए हर संभव कदम उठा रहा है।