बारिश का मौसम किसे नही पसंद पर ये मौसम युमिडिटी से भरपूर होता है। इसी वजह से हमारे चेहरे पर भी नमी बनी रहती है और हवा में मौजुद धूल मिटटी के कण एवं गंदगी हमारे चेहरे से चिपक जाते है (Skin Protection) जो की चेहरे पर कई तरह के दाग , मुहांसे ,या एलर्जिस का कारण बन सकते है इससे हमारे चेहरे की खुबसूरती भी खराब होती है।
इन सभी से बचने के लिये हमें विशेष सावधानियां बरतनी चाहिए और साथ ही कुछ खास बातों का ख्याल भी रखना है ।
Skin Protection जिससे हमारे चेहरे पर भी नमी बनी रहती है , जिससे हवा में मौजुद धूल मिटटी के कण और गंदगी हमारे चेहरे से चिपक जाते है,
जो चेहरे पर कई तरह के दाग , मुहांसे ,या एलर्जिस हो सकती है जिससे हमारे चेहरे की खुबसूरती भी खराब होती है।
इन सभी से बचने के लिये हमें कुछ विशेष सावधानियां और कुछ खास बातों का ख्याल रखना चाहिए ।
क्या है वो सभी बातें आइए जानते है :-
Function of skin

1.-बारिश के मौसम में जब भी कही बाहर से आए तो साबुन से मुंह धोना अवॉइड कर उसकी जगह पर आप फ्रुट्स फेस वाश इस्तेमाल कर सकते है।
कहीं भी बाहर जाए तो वेट वाइप्स हमेशा अपने साथ रखें जिससे चेहरे को साफ करें , बार बार हाथों से चेहरे को छुने से भी बचे ।
2:- हमेशा चेहरे को धोने के बाद टोनर का इस्तेमाल जरुर करे इससे चेहरे के खुले पोर बन्द होने के साथ ही चेहरे पर एक्सट्रा ऑयल आना भी बंद हो जाता है।
कहीं बाहर जाते वक़्त ब्लोटिंग शीट्स का इस्तेमाल कर सकते है , ये चेहरे से ऑयल सोखने में मदद करता है ।
3:- इसके लिये आप रोज़ वाटर का इस्तेमाल किजिए । चाहे तो इसे आप घर पर ही स्प्रे बोटल में भर कर एलोवेरा जेल के साथ फेस मिस्ट भी बना सकते है । स्किन को हाईड्रेट करने के लिए फेस मिस्ट का चेहरे पर जरूर इस्तेमाल करना चाहिए।
4:- साथ ही हर हफ्ते आप स्क्रबिंग भी कर सकते है। इसे करने के बाद आपके चेहरे की सारी डेड सेल्स और डर्ट निकल जाता है ।
5:- घरेलू स्क्रब बनाने के लिये आप बादाम के पाउडर को दूध या दही में मिला कर पेस्ट रुप में अपने चेहरे पर स्क्रब कर लिजिए। ये बारिश के मौसम में स्किन के लिये बेहद मददगार साबित होगा।
6:- एक और फेस पैक जिसे इस्तेमाल किया जा सकता है वो है एक चम्म्च नीम पाउडर में , दो चम्मच दही , 5 बडे चम्मच मुलतानी मिटटी मिला कर , तैयार करे और इसे अपने चेहरे पर लगाए।
इसके साथ ही कुछ और जरुरी टिप्स :-
1:- ग्लाइकोलिक एसिड या लेक्टिक एसिड वाले क्लेंजर दिन में दो बार जरूर चेहरे के लिये क्लेंजर के रूप में इस्तेमाल करें,
ये ज्यादा आयली त्वचा के लिये बेहद लाभदायी है ।
ये त्वचा से एक्सट्रा गंदगी और मैल चेहरे से निकाल कर साफ करता है जिससे त्वचा एक दम साफ और खिली-खिली लगती है ।
2:- इसके बाद आप एक स्टीम सेशन भी ले सकते है, इससे त्वचा तुरंत मुलायम भी हो जाएगी ।
3:- हेवी क्रिम के बदले पानी या जेल आधारित मोस्चराईजर यूज़ करे, त्वचा को हाइड्रेट रखने के लिये ज्यादा मात्रा में पानी का सेवन करें ।
4:- एसपीएफ थर्टी या उससे ज्यादा वाला सनस्क्रीम चुने ।
5:- ये बाहर जाने पर और धूल मिट्टी के सम्पर्क में आने पर त्वचा को जरुरी सुरक्षा देते है।
सभी को इस मौसम में चेहरे पर एक्ने फ्री, खिली-खिली त्वचा चाहिए होती है
इसके लिए एक अच्छा स्किन केयर रुटिन बनाना भी जरुरी है,
उम्मीद करती हूँ आप सभी के लिये ये टिप्स लाभदायी होगें ।
अगले लेख में फिर मिलते है जरुरी जानकारी के साथ ।