कैंसर के इलाज के चलते 'बाल्ड लुक' में नजर आईं सोनाली बेंद्रे
Sonali Bendre – बॉलीवुड अभिनेत्री ‘सोनाली बेंद्रे’ (Sonali Bendre) काफी समय से कैंसर की बीमारी से जूझ रहीं हैं | वो अपना कैंसर का इलाज न्यूयॉर्क में करा रहीं हैं |
इलाज के दौरान हालही में उनका कीमोथेरेपी ट्रीटमेंट हुआ है | जिसकी वजह से वो बाल्ड लुक में आ चुकी हैं | उनकी बाल्ड लुक की तस्वीरें इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहीं हैं | उन्होंने खुद अपने बाल्ड लुक की तस्वीर इंस्टाग्राम पर पोस्ट की है | इस तस्वीर में सोनाली बेंद्रे (Sonali Bendre) ‘बाल्ड लुक’ में नजर आ रहीं हैं और साथ में उन्होंने अपने हाथ में एक बुक भी रखी है | जिसका जिक्र उन्होंने पोस्ट के कैप्शन में किया है |
उन्होंने अपनी तस्वीरको पोस्ट करते हुए साथ में लिखा है कि आज #ReadABookDay है और # एसबीसी के लिए अगली पुस्तक की घोषणा करके इसे मनाने का इससे बेहतर तरीका क्या है | यह रूस में एक ऐतिहासिक कथा है जिसे “ए जेंटलमैन इन मॉस्को” कहा जाता है । यह काफी दिलचस्प है, और मैं इस बुक को पड़ना शुरू करने के लिए इंतजार नहीं कर सकती #SonalisBookClub |
इससे पहले सोनाली बेंद्रे ने एक इमोशनल मैसेज भी इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया था |
जिसमे उन्होंने भावुक होकर एक वीडियोभी पोस्ट किया था | इस दौरान उन्होंने विग पहन रखी थी | फ़िलहाल, सोनाली बेंद्रे का इलाज न्यूयॉर्क में चल रहा है | उम्मीद लगाई जा रही है कि जल्द ही वो इस बीमारी से निजात पा सकें |