दक्षिण अफ्रीका के बोलैंड पार्क (boland park)में खेले जा रहे पहले एकदिवसीय
मुकाबले में भारत को जीत दर्ज करने के लिए 297 रन बनाने होंगे।
साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी लेकिन उनके पहले तीन विकेट 60 रन के अंदर ही गिर गए।
इसके बाद पारी की कमान संभालते हुए कप्तान तेंबा बावुमा और वैन डर दुस्सें ने 204 रनों की रिकॉर्ड साझेदारी की।
दुस्सें ने पारी के अंत तक खेलते हुए केवल 96 गेंदों में 129 रन बनाए और टीम
को चार विकेट के नुकसान पर 296 रनों के अच्छे स्कोर तक पहुंचा दिया।
बावुमा ने भी शतक लगाया और दूसरी तरफ भारत की ओर से
गेंदबाजी करते हुए जसप्रीत बुमराह ने 2 विकेट निकाले।