Ladli Bahna Yojna: मध्य प्रदेश सरकार की सबसे अहम योजनाओं में से एक Ladli Bahna Yojna के आज से फॉर्म भरने की शुरुआत हो गई है। ऐसा बताया जा रहा है कि इस योजना के तहत आने वाले एक दो महीनों के बाद महिलाओं के खातों में 1000 रुपए हर महीने दिए जाएंगे।
बीते दिनों से इस Ladli Bahna Yojna की पूरे राज्य में खूब चर्चा है। योजना का फायदा लेने के लिए इन दस्तावेजों की जरूरत होगी।
ये दस्तावेज जरूरी हैं
Ladli Bahna Yojna का फायदा लेने के लिए आपके पास पासपोर्ट साइज फोटो, आधार कार्ड, राशन कार्ड, समग्र आईडी, परिवार का समग्र आईडी, बैंक खाता जो आधार से लिंक हो, मोबाइल नंबर और निवास प्रमाण पत्र जरूरी होगा।

इसके अलावा इसका फायदा लेने के लिए लाडली बहनों की उम्र 23 से 60 साल के बीच होनी चाहिए। इसके अलावा सालाना आय 2,50,000 से ज्यादा नहीं होनी चाहिए।
CM ऑफिस से देखरेख
Ladli Bahna Yojna को लेकर सरकार पूरी तरह से समर्पित है। इसके लिए यदि कोई परेशानी आती है, तो सीएम ऑफिस से उसका निराकरण किया जाएगा। परेशानी को दूर करने के लिए विभाग की ओर से एक नंबर भी जारी किया जाएगा।
घूस मांगने पर FIR

मुख्यमंत्री ने का कहना है कि यदि कोई ऑफिसर E-KYC के लिए पैसा मांगता है, तो उसके खिलाफ तत्काल कार्रवाई की जाएगी। क्योंकि ई-केवाईसी करने का शुल्क सरकार के द्वारा दिया जा रहा है। बता दें कि इस फॉर्म को भरने की आखरी तारीख 30 अप्रैल तक है।
जीवन बदलने का मिशन
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का कहना है कि यह Ladli Bahna Yojna महिलाओं की जिंदगी बदलने का मिशन हैं। उन्होंने कहा कि अधिकारी इस बात का खयाल रखें कि आवेदन आसानी से पूरा हो जाए, मिशन को सफल बनाना है।

इस मिशन को पूरा करने के लिए हर गांव और वार्डों में आवेदन करने का इंतजाम किया जाएगा। गांव वालों को इस योजना के बारें में जागरुक किया जाएगा। साथ ही जिला लेवल पर माइक्रो प्लानिंग के तहत काम को अंजाम दिया जाएगा। (Ladli Bahna Yojna)
ये भी पढ़ें- MP News: कलेक्ट्रेट के बाबू ने 5 करोड़ का किया झोल, आरोपी के परिवार सहित 29 लोग गिरफ्तार!