Bollywood News – बॉलीवुड अभिनेता राजकुमार राव और अभिनेत्री श्रद्धा कपूर की आने वाली फिल्म ‘स्त्री’ का ट्रेलर रिलीज़ हो चुका है | यह फिल्म एक हॉरर-कॉमेडी फिल्म है |
इस फिल्म में राजकुमार राव एक टेलर के किरदार में नजर आएंगे | वहीं, फिल्म के ट्रेलर में श्रद्धा कपूर एक डरावनी भूतनी के किरदार में है | इसमें वह डराने के साथ-साथ हंसाती भी हैं | इस फिल्म में राजकुमार राव ने टेलर का किरदार निभाने के लिए कई महीनों तक ट्रेनिंग भी ली है | उन्होंने न सिर्फ कपड़ों को सिलना बल्कि महिला के ब्लाउज से लेकर शर्ट तक सिलना सीख लिया है |
इस पर राजकुमार राव ने कहा कि यह देखने में भले ही आसान काम लगता है , लेकिन इसकी इसकी तयारी में काफी समय लग गया था | उन्होंने इसे सीखने के लिए एक टेलर को भी हायर कर लिया था | फिल्म की शूटिंग के समय चंदेरी के सेट पर मेरे साथ टेलर भी मौजूद होता था | राजकुमार राव ने यह भी बताया कि ‘स्त्री’ फिल्म के लिए पूरी तरह तैयारी करने के लिए कुछ हफ्तों की छुट्टी भी ली और जब शूटिंग शुरू की तो जल्द ही खत्म कर डाली |
फिल्म का निर्देशन अमर कौशिक ने किया है |
स्त्री’ फिल्म को दिनेश विजन निर्मित कर रहे हैं और इस फिल्म प्रोडक्शन डी2आर फिल्म्स, जियो स्टूडियो और मैडॉक फिल्म प्रोडक्शन ने किया है | यह फिल्म अगले महीने यानि 31 अगस्त 2018 को प्रदर्शित होगी |