अगर आपके मन मे दुबई घूमने का विचार है और साथ ही जानना है कि कहां मिलेगा लजीज खाना , जिनको इंडियन खाना हो या नॉन वेजिटेरियन खाना के शौकीन है वो ज़रा सा भी बिना सोच विचार के दुबई जाने की तैयारी कर लें क्योंकि आपको अपने मन पंसंद रेस्टोरेंट मिलेगा साथ ही उन रेस्टोरेंट की खूबसूरती को आप नहीं कर पाएंगे नजरअंदाज।
List of indian restaurants in dubai
दुबई में कौनसे बेहतरीन रेस्टोरेंट है आइये जाने और वहां की खूबसूरती और लाजवाब व्यंजनों का लुत्फ उठाएं।
1) Armaani Amal

अरमानी अमल Armaani Amal में बेहतरीन इंडियन खाना औऱ नार्थ इंडीयन खाना मिलता है
और बुर्ज खलीफा को देखते हुए वहां के व्यंजनों का लुत्फ बड़े शौक से उठा पाएंगे क्योंकि
वहाँ के रेस्टोरेंट की कांच की दीवारों (best restaurants in dubai) पर आपको शहर की चकाचौंध और उत्साह भर देगा।
यहां भारतीय संगीत का मजा ले सकते है
यहां का प्रसिद्ध खाना आलू बुखारा कोफ्ता, गाजर हलवा, बिरयानी, फिश करी, चिली पनीर
Location – Armaani hotel dubai, 3rd floor, burj khalifa, downtown dubai.
2 ) Govindas

यहां के खाने का स्वाद इंडीयन थाली की तरह रहता है
जो आपको सबसे बेहतर स्वाद का खाना मिलेगा
जैसे रोटी डाल चावल पुलाव, बिरयानी, सारे तरह की सब्जियां और सभी इंडीयन वेजिटेरियन खाना मिलेगा ।
Location – Near London hospital, jumerah road dubai
3) Mumbai Hafta

मुंबई हफ्ता उन लोगों के लिए एक और सस्ता भारतीय भोजनालय है
जो दुबई में भारतीय स्ट्रीट फूड का सबसे अच्छा स्वाद लेना चाहते हैं।
उनकी पाव भाजी, वड़ा पाव और कीमा पाव ट्राई करें, और आप निराश नहीं होंगे।
(cheap indian restaurants in dubai)
Location : near burjuman center, sheikh khalifa bin fayeda road- al karama
4) Mami’s Illam pure veg restaurant-

दुबई में सबसे अच्छे साउथ रेस्टोरेंट है वहां के खाने का मजा लेने में आप कोई भूल नहीं कर पाएंगे।
यहां का खाना पारंपरिक थालियों में परोसा जाता है, जिसमें करी, सांभर, पॉपपैडम, डोसा
और रसम सहित सभी स्वादिष्ट चीजें शामिल हैं। मेनू में प्रमुख वस्तुओं में वेज बिरयानी और
वेज स्टू और नारियल के दूध के साथ इडियप्पम शामिल हैं।
Location : Building 6, Zen Cluster – Discovery garden
5) Birayani Pot –

दुबई में सबसे अच्छी बिरयानी जगहों में से एक, बिरयानी पॉट है
और यहां का लाजवाब खाना – चिकन, चिकन कवाब, बिरयानी की सभी तरह की डिशेस मिलती है।
जहाँ की डिशेस को बड़ी खूबसूरती से परोसा जाता है।
Location- Opposite saga world, jumeirah road, – ummid suqeim
6) Raju omltel-

अगर आपको भी अंडे की डिशेज पसन्द है तो राजू ऑमलेट रेस्टोरेंट में मिलेगा बेहतरीन
डिशेज ज इसकी दुबई में तीन शाखाएं है जिज़मे बॉलीवुड के कई कलाकार आकर इन व्यंजनों का स्वाद ले चुकें है।
Location – mubarak building , near park Regis hotel, al karama