अल्लू अर्जुन के कंधे पर टिकी है फिल्म पुष्पा, पढ़िए पूरा रिव्यु

The film Pushpa rests on the shoulders of Allu Arjun, read the full review
The film Pushpa rests on the shoulders of Allu Arjun, read the full review

फिल्म- पुष्पा द राइज
स्टार कास्ट- अल्लू अर्जुन, रश्मिका मंदाना, फहाद फासिल
डायरेक्टर- सुकुमार
रेटिंग- 4 स्टार

साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन (ALLU ARJUN ) वैसे अपनी फिल्मों के लिए काफी जाने जाते हैं।

उनकी अपकमिंग को लेकर फैंस हमेशा काफी एक्ससाइटेड होते है।

ऐसे में उनकी अपकमिंग फिल्म पुष्पा (PUSHPA) को लेकर फैंस क़ाफी बेसब्री से एक्ससाइटेड थे।

अब फाइनली अल्लू अर्जुन और नेशनल क्रश एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना की फिल्म पुष्पा ने सिनेमाघरों दस्तक दे दिया हैं।

यह फिल्म 5 अलग भाषाओँ में रिलीज हुई हैं | इस फिल्म को लेकर दर्शकों की तरफ से मिला जुला रिस्पांस मिला हैं। 

ऐसे में मैं आपके लिए लेकर आई हूं आपके फेवरेट एक्टर अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा का हिंदी रिव्यु लेकर।

तो पढ़कर जानिये की आखिर कैसी हैं अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की फिल्म पुष्पा का रिव्यु। 

पुष्पा की कहानी 

पुष्पा (Pushpa) फिल्म की कहानी चंदन की लकड़ी की तस्करी करनेवाले राज (अल्लू अर्जुन) के ऊपर हैं।

जो सिंडिकेट में रैंको के माध्यम से तेजी से आगे बढ़ता है।

ऐसे में जब वह तस्वीर के वक़्त पुलिस के हथेड़े चढ़ जाता हैं।

आपको बता दे कि अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की फिल्म पुष्पा तिरुपति के बैकग्राउंड पर आधारित हैं।

फिल्म पुष्पा में अल्लू अर्जुन की प्रेमिका के किरदार में रश्मिका मंदाना नजर आ रही हैं।

अब ऐसे में इस फिल्म में आगे क्या होता हैं इसके लिए आपको फिल्म देखनी होगी। 

The same Allu Arjun and Rashmika Mandanna’s love story will also not hold back in entertaining you.

पुष्पा का रिव्यू: 

फिल्म पुष्पा में एक्शन की भरमार हैं। एक्शन के साथ साथ फिल्म पुष्पा में डायलॉग भी काफी शानदार हैं।

अगर बात करें फिल्म की तो यह फिल्म अल्लू अर्जुन के कंधो पर सवार हैं।

यह फिल्म में अल्लू अर्जुन वन मैन आर्मी की तरह दिल जीतते नजर आए हैं।

उनकी बॉडी लैंग्वेज, डायलाग डिलीवरी, से लेकर एक्शन सभी काफी शानदार हैं।

फिल्म में एक्शन के साथ साथ अल्लू अर्जुन की एक्शन सीन्स दिल जीत लेती हैं।

वही अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की लवस्टोरी भी आपको एंटरटेन करने में पीछे नहीं हटेंगे।

इंटरवल के वक्त आपको फिल्म देखने पर और मजबूर कर देगा। 

The same Allu Arjun and Rashmika Mandanna’s love story will also not hold back in entertaining you.

एक्टर्स की एक्टिंग

एक्टिंग की बात करें तो फिल्म पुष्पा (phshpa)में अल्लू अर्जुन की एक्टिंग काफी प्रभावशाली हैं।

अल्लू अर्जुन की एक्टिंग ने हर किसी का दिल जीत लेनेवाला काम किया हैं।

एक्टिंग के मामले में अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना दर्शकों के उम्मीदों पर खरी उतारते दिखाई दे रहे हैं।

वही इस फिल्म में फहाद फासिल भले ही लेट एंट्री मारते हैं मगर वह अपनी छाप छोड़ने में कामयाब रहे हैं। 

कुल मिलाकर फिल्म  एक बहार देखना जरूर बनता हैं। आप भी अपने नजदीकी सिनेमाघर में जाइए और इस फिल्म को देखना ना भूले। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here